अलवर. कोरोना वायरस का प्रभाव इंसानों के साथ जानवरों में भी नजर आने लगा है. हाल ही में न्यूयॉर्क के ब्रोंक्स जू में 4 साल का टाइगर में कोरोना पॉजिटिव मिला है. इसके बाद से सरिस्का बाघ परियोजना में प्रशासन की परेशानी बढ़ गई है. प्रशासन की तरफ से सतर्कता बरती जा रही है. हालात को देखते हुए राष्ट्रीय बाघ प्राधिकरण ने वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए एडवाइजरी जारी की है.
हालांकि सरिस्का में अभी वन्य जीवों में कोरोना के लक्षण नजर नहीं आए हैं, लेकिन वन्यजीवों को पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. सरिस्का में 3 महीने से लेकर 15 साल की उम्र के बाघ, पैंथर सहित कई हजारों वन्यजीव है. न्यूयार्क के जू में 4 साल के बाद में कोरोना वायरस के लक्षण मिलने से वन्यजीवों की चिंता बढ़ा दी है. इसलिए एनटीसी ने तुरंत इस मामले में गाइडलाइन जारी की है.