राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान - alwar latest news

भिवाड़ी के एक फैक्ट्री में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में कर लिया है. खबर है कि आग की वजह से लाखों का नुकसान हो चुका है.

अलवर न्यूज, भिवाड़ी अलवर न्यूज, alwar news, alwar latest news

By

Published : Aug 22, 2019, 12:17 PM IST

भिवाड़ी(अलवर). क्षेत्र केफूलबाग थानां क्षेत्र अंतर्गत स्थित इंटर फ़िल्म औधोगिक इकाई में आज सुबह अचानक भीषण आग लगने से अफरा तफरी मच गई. सूचना के बाद मौके पर दमकल की एक दर्जन से अधिक गाड़ियां मंगवाई गई है.

अलवर के भिवाड़ी क्षेत्र के फैक्ट्री में लगी भीषण आग

ये गाड़ियां अलवर नीमराणा और रेवाड़ी हरियाणा से मंगवाई गई है. जो आग पर काबू पाने की मशक्कत कर रही है. आज सुबह साड़े चार बजे से फायर फाइटर्स आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटे हुए है. आग की वजह से फैक्ट्री के दो प्लांट जलकर खाक हो चुके हैं. हालांकि अभी तक आग लगने का कारण का कारण पता नहीं चल पाया है. लेकिन फैक्ट्री प्रबंधन के द्वारा शार्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि आग सुबह साढ़े चार बजे लगी थी. उसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई थी. अनुमान के मुताबिक आग की वजह से लाखों का नुकसान हो चुका है.

पढ़ें- जयपुर में फैले तनाव के चलते दो दिन और बढ़ाई गई धारा 144 की अवधि

गौरतलब है कि आग लगने से आस-पास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई. फूलबाग क्षेत्र स्थित इंटर फ़िल्म इकाई में आग की वजह से आसपास के क्षेत्र को खाली कराया गया है. फिलहाल पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details