राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवरः बानसूर अस्पताल का दिल्ली में सम्मान, साफ-सफाई और मरीजों के लिए बेहतरीन सेवाएं देना अस्पताल की विशेषता - अलवर न्यूज

अलवर के बानसूर सीएचसी हॉस्पिटल के पूर्व प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर डीआर यादव को भारत रत्न इंदिरा गांधी को स्टिटुसन क्लब ऑफ इंडिया नई दिल्ली में मेडल देकर सम्मानित किया.

bansur hospital in alwar, अलवर न्यूज

By

Published : Nov 24, 2019, 4:12 PM IST

अलवर. जिले के बानसूर के सरकारी अस्पताल को एक बार फिर दिल्ली में सम्मानित किया गया. बानसूर अस्पताल की साफ सफाई व कायाकल्प व ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर सुविधा के लिए बानसूर को सम्मानित किया गया.

बानसूर अस्पताल का दिल्ली में सम्मान

दिल्ली में बानसूर अस्पताल के पूर्व चिकित्सा प्रभारी डॉ दयाराम यादव को भारत रत्न इंदिरा गांधी कंस्टीटूशन क्लब ऑफ इंडिया नई दिल्ली में आयोजित समारोह में अचिवर्स एसोसिएशन फॉर एकोनिमिक रिसर्च एंड डेवलपमेंट के द्वारा सम्मानित किया गया. यह सम्मान राज्य स्तर पर कायाकल्प कार्यक्रम में द्वितीय स्थान दिलाने एवं ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को गुणवत्ता पूर्वक इलाज उपलब्ध कराने के लिए डॉ.दयाराम यादव को बेस्ट डॉक्टर के रूप में प्रमाण पत्र, शील्ड, एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया.

इसके अलावा बानसूर सरकारी अस्पताल के पूर्व चिकित्सा प्रभारी डॉ दयाराम यादव पूर्व में भी दिल्ली में एक बार, कजाकिस्तान में एक बार, राज्य स्तर पर तीन बार व पिछले जनवरी में चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने बानसूर अस्पताल को जिले में स्वच्छता मे प्रथम स्थान पर रहने पर स्मृति चिन्ह व पांच लाख रुपये का चैक देकर सम्मानित किया था. डॉ दयाराम यादव की चिकित्सा क्षेत्र में रोगियों की गुणवत्तापूर्ण सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया.

पढ़ें: महाराणा प्रताप के घोड़े चेतक को लेकर वेब सीरीज में दिखाए गए आपत्तिजनक दृश्य के विरोध में उतरी करणी सेना, दी बड़ी चेतावनी

डॉ दयाराम यादव का कहना है कि दिल्ली में आयोजित भारत रत्न इंदिरा गांधी कोस्टिटुसन क्लब ऑफ इंडिया कार्यक्रम में बानसूर सरकारी अस्पताल के कायाकल्प करने व सरकारी अस्पताल में निजी अस्पताल जैसी सेवा देने के लिए सम्मानित किया गया है. यादव ने कहा कि उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतरीन सेवा दी. इसके लिए बानसूर सरकारी अस्पताल के स्टाफ ने भी योगदान दिया और मरीजों के लिए वार्डों मे सुविधाएं कराई. जिसमें मरीजों को निजी अस्पताल से ज्यादा बेहतर सुविधा मिल सके. बता दें कि पूर्व में भी कायाकल्प में बानसूर अस्पताल को राज्य स्तर पर तीन बार सम्मानित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details