रामगढ़ (अलवर). क्षेत्र में जिला कलेक्टर द्वारा जिले के सभी ग्राम पंचायतों में युवा शक्ति केन्द्र स्थापित कर गुरु इमरान खान द्वारा बनाए गए युवा शक्ति ऐप के बारे जानकारी देने के लिए शनिवार को ग्राम पंचायत पिपरोली और उसके बाद नंगला बंजीरका ग्राम पंचायत में युवा शक्ति चौपाल का आयोजन किया गया.
एसडीएम रेणु मीणा ने बताया कि युवा शक्ति चौपाल का मूल उद्देश्य हमारे युवाओं को सशक्त बनाना और स्वरोजगार के माध्यम से उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है. युवा शक्ति चौपाल के आयोजन का कारण यही है कि युवा शक्ति एप के तहत युवाओं को जोड़कर अलग-अलग ग्रुप बनाकर लाभान्वित कर सकें. इसके साथ ही युवाओं के लिए बनाए गए राजीव सेवा केंद्रों से परिचित करा सके. जिससे युवाओं को रोजगार प्राप्त करने में लाभ मिल सके.
इस अवसर पर ऐप गुरु इमरान खान ने युवाओं को युवा शक्ति ऐप के बारे जानकारी दी और कहा कि युवा शक्ति ऐप डाउनलोड कर आज के बेरोजगार और शिक्षित युवा रोजगार के बारे में जानकारियों का लाभ उठाएं.