राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर में युवा शक्ति चौपाल, युवाओं को दी रोजगार सबंधी जानकारियां - अलवर न्यूज

अलवर के रामगढ़ में शनिवार को गुरु इमरान खान द्वारा बनाए गए युवा शक्ति ऐप के बारे जानकारी देने के लिए ग्राम पंचायत पिपरोली और उसके बाद नंगला बंजीरका ग्राम पंचायत में युवा शक्ति चौपाल का आयोजन किया गया. इस चौपाल का उद्देश्य है कि युवाओं को रोजगार प्राप्त करने में लाभ मिल सके.

युवा शक्ति ऐप, Yuva Shakti App

By

Published : Nov 2, 2019, 1:24 PM IST

रामगढ़ (अलवर). क्षेत्र में जिला कलेक्टर द्वारा जिले के सभी ग्राम पंचायतों में युवा शक्ति केन्द्र स्थापित कर गुरु इमरान खान द्वारा बनाए गए युवा शक्ति ऐप के बारे जानकारी देने के लिए शनिवार को ग्राम पंचायत पिपरोली और उसके बाद नंगला बंजीरका ग्राम पंचायत में युवा शक्ति चौपाल का आयोजन किया गया.

युवा शक्ति चौपाल का हुआ आयोजन

एसडीएम रेणु मीणा ने बताया कि युवा शक्ति चौपाल का मूल उद्देश्य हमारे युवाओं को सशक्त बनाना और स्वरोजगार के माध्यम से उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है. युवा शक्ति चौपाल के आयोजन का कारण यही है कि युवा शक्ति एप के तहत युवाओं को जोड़कर अलग-अलग ग्रुप बनाकर लाभान्वित कर सकें. इसके साथ ही युवाओं के लिए बनाए गए राजीव सेवा केंद्रों से परिचित करा सके. जिससे युवाओं को रोजगार प्राप्त करने में लाभ मिल सके.

इस अवसर पर ऐप गुरु इमरान खान ने युवाओं को युवा शक्ति ऐप के बारे जानकारी दी और कहा कि युवा शक्ति ऐप डाउनलोड कर आज के बेरोजगार और शिक्षित युवा रोजगार के बारे में जानकारियों का लाभ उठाएं.

एडीएम सिटी उत्तम सिंह शेखावत ने पिपरोली और नगरा बंगला बंजीरका राजीव गांधी सेवा केंद्र पर युवा शक्ति केंद्रों का उद्घाटन किया गया. समारोह में 24 से अधिक युवाओं को सम्मानित किया गया.

पढ़ेः टोल पर बोले गहलोत कहा- मैं तीसरी बार मुख्यमंत्री बना हूं, ये फैसला सोच समझ कर किया है

इस दौरान युवा शक्ति चौपाल में जितेंद्र सिंह नरूका यूआईटी डिप्टी सेक्रेटरी, विकास अधिकारी प्रदीप विरमानी, दीनेश शर्मा, सीबीईओ जगदीश जाटव, सरपंच आजाद खां और सचिव राकेश श्रीधर मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details