राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर के युवाओं ने स्वच्छता का दिया संदेश, सरकारी अस्पताल में बने पार्क को किया साफ - अलवर राजकीय सामान्य चिकित्सालय

अलवर के युवाओं ने साफ-सफाई को लेकर अब जुनून सर चढ़कर बोलने लगा है. जिले के राजकीय सामान्य चिकित्सालय में बने पार्क में भगोड़ ब्रदर्स संस्थान की ओर से सफाई अभियान चलाया गया. जिसमें संस्था से जुड़े सभी युवाओं ने श्रमदान किया और पार्क में साफ-सफाई और पौधारोपण किया गया.

अलवर न्यूज़, alwar news, अलवर खबर, हिंदी न्यूज़, भगोड़ ब्रदर्स, Bhagod Brothers, अलवर राजकीय सामान्य चिकित्सालय, Alwar Government General Hospital

By

Published : Sep 16, 2019, 8:42 AM IST

Updated : Sep 16, 2019, 2:45 PM IST

अलवर.यदि देश के युवा जो ठान ले तो सब मुमकिन है. अलवर के युवाओं ने एक संस्था को रजिस्टर्ड कराया है, जो एक निजी संस्था है. इसमें युवा पर्यावरण, स्वच्छता, शिक्षा और चिकित्सा पर काम कर रहे हैं. सभी युवा ज्यादातर कहीं न कहीं रोजगार करते है. अपना कुछ पैसा इस एनजीओ में लगाकर एक सराहनीय काम कर रहे हैं.

भगोड़ ब्रदर्स ने सरकारी अस्पताल में बने पार्क को किया साफ

इसी उद्देश्य से सभी युवाओं ने सामान चिकित्सालय स्थित बने पार्क में सफाई का बेड़ा उठाया. सभी संस्था के युवा सुबह 7 बजे सफाई करने पहुंच गए. इन्होंने 12 बजे तक पार्क बिल्कुल साफ कर दिया.

यह भी पढ़ें- अलवरः इलाज के दौरान जयपुर में हुई बच्ची की मौत, चाचा-चाची और दादा पर मारपीट का आरोप

इस कार्य से ऐसा लगता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छता अभियान का युवाओं पर असर पड़ रहा है. इसी युवाओं की संस्था द्वारा कुछ समय पहले ही सरकारी स्कूल के बच्चों को कपड़े और कॉपी किताब बांटे गए थे.

Last Updated : Sep 16, 2019, 2:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details