अलवर.यदि देश के युवा जो ठान ले तो सब मुमकिन है. अलवर के युवाओं ने एक संस्था को रजिस्टर्ड कराया है, जो एक निजी संस्था है. इसमें युवा पर्यावरण, स्वच्छता, शिक्षा और चिकित्सा पर काम कर रहे हैं. सभी युवा ज्यादातर कहीं न कहीं रोजगार करते है. अपना कुछ पैसा इस एनजीओ में लगाकर एक सराहनीय काम कर रहे हैं.
इसी उद्देश्य से सभी युवाओं ने सामान चिकित्सालय स्थित बने पार्क में सफाई का बेड़ा उठाया. सभी संस्था के युवा सुबह 7 बजे सफाई करने पहुंच गए. इन्होंने 12 बजे तक पार्क बिल्कुल साफ कर दिया.