अलवर. जिले के रामगढ़ कस्बे से दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को हरियाणा बॉर्डर पर हरियाणा प्रशासन द्वारा रोके जाने के विरोध में धरना प्रदर्शन जारी है. यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार और हरियाणा सरकार के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की. कार्यक्रता बॉर्डर पर टेंट लगाकर पूरी रात धरना दिये. कार्यकर्ताओं ने खट्टर सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए चक्का जाम करने की धमकी दी.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन यूथ कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष शौकत खान ने बताया कि जब तक मोदी सरकार कृषि कानून वापस नहीं लेगी तब तक यह घरना इसी तरह से चलता रहेगा. खट्टर सरकार ने कार्यकर्ताओं को दिल्ली में हो रहे किसान आंदोलन में शामिल ना हो इसलिए पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को बॉर्डर पर लगा दिया गया है. हम मीडियम के माध्यम से कहना चाहते हैं कि अगर हमे आंदोलन में कल शामिल नहीं होने दिया जाएगा तो हम दिल्ली हाईवे का चक्का जाम करेंगे.
पढ़ें-कृषि कानून के खिलाफ अलवर से किसान दिल्ली रवाना
साथ ही कहा, यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता ज्यादा संख्या में इकट्ठा होकर दिल्ली में हो रहे किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए हरियाणा सरकार के प्रशासनिक अधिकारी व पुलिसकर्मियों से संघर्ष करेंगे. किसानों के हित में यह संघर्ष हमारा जारी रहेगा.
झुंझुनू: किसान आंदोलन के समर्थन में स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया का कलेक्ट्रीयट पर प्रदर्शन
दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में छात्र भी उतर आए हैं. रविवार को स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के छात्रों ने जिला कलेक्ट्री पर प्रदर्शन किया. छात्रों ने कहा कि यदि अब भी किसानों की मांगों पर जल्दी विचार नहीं किया जाता है तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे और दिल्ली जाने की भी तैयारी करेंगे.
जिला महासचिव सचिन चोपड़ा ने बताया कि एसएफआई के राज्य स्तरीय आव्हान पर किसान आंदोलन के समर्थन में जिला कलेक्ट्रेट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ में विरोध प्रदर्शन किया गया. जिलाध्यक्ष पंकज गुर्जर ने बताया कि मोदी सरकार ने किसान विरोधी जो 3 बिल पास किये है उनके विरोध में भारत का किसान आंदोलन कर रहा है.