राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर में युवक को तांत्रिक ने गर्म सरिए से दागा...तलवार से कई जगह काटा, पीड़ित ने कहा-नरबलि देना चाहता था आरोपी - Tantrik attacked youth in Alwar

अलवर के एक गांव में तांत्रिक ने एक युवक को गरम सरिए से दाग दिया. वहीं उसपर लाठी से वार किया. युवक का आरोप है कि तांत्रिक उसकी नरबलि देना चाहता था लेकिन शोर मचाने पर उसके मंसूबे कामयाब नहीं हो पाए (tantrik attacked on Alwar Youth).

Alwar latest news, young man fired by tantrik
अलवर में युवक को तांत्रिक ने गर्म सरिए से दागा

By

Published : Jan 4, 2022, 3:19 PM IST

Updated : Jan 4, 2022, 5:19 PM IST

अलवर.अकबरपुर गांव में एक युवक को शराब पिलाकर तंत्र विद्या करने का मामला सामने आया है. युवक का आरोप है कि एक व्यक्ति ने उसके साथ तंत्र विद्या करते हुए गरम लोहे के सरिए और तलवार उसके शरीर पर लगाई और उसकी पीठ पर लाठी से वार किया. इस दौरान अचानक शोर मचाने पर परिजन मौके पर पहुंचे और युवक को अकबरपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. युवक की हालत गंभीर होने पर उसे अलवर रेफर किया गया.

अकबरपुर गांव में रहने वाले दिनेश नाम के युवक को घायल अवस्था में अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दिनेश कंपटीशन की तैयारी करता है. दिनेश ने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाले एक बनवारी ने सोमवार रात को उसे अपने घर बुलाया (Alwar young man fired by tantrik). उस लोगों ने पहले मिलकर शराब पी. जिसके बाद दिनेश बेहोश हो गया. उसके बाद वहां मौजूद गिर्राज नाम के तांत्रिक ने उसके शरीर पर गरम तलवार और गर्म लोहे के सरिए लगाए. दिनेश के शरीर पर अलग-अलग जगहों पर घाव के निशान हैं. इसके अलावा उसकी पीठ पर और शरीर के अन्य हिस्सों पर लाठी के भी निशान हैं. पीड़ित का कहना है कि तांत्रिक ने तंत्र विद्या के दौरान उसके शरीर पर लाठी से भी हमला किया है.

अलवर में युवक को तांत्रिक ने गर्म सरिए से दागा

यह भी पढ़ें.Illegal liquor recovered in Kota: बारां-झालावाड़ मेगा हाईवे पर कार्रवाई, 13 लाख का शराब बरामद

नरबलि देने का आरोप

इसी बीच दिनेश के शोर मचाने पर उसके परिजन मौके पर पहुंचे और घायल अवस्था में दिनेश को अकबरपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. इसी बीच आरोपी वहां से फरार हो गए. हालत गंभीर होने पर उसे अलवर रेफर कर दिया गया. अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. दिनेश के परिजनों ने नरबली देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि तांत्रिक नरबली देना चाहता था लेकिन उसी बीच शोर मचाने पर उसका खेल बिगड़ गया. पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

Last Updated : Jan 4, 2022, 5:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details