अलवर.अकबरपुर गांव में एक युवक को शराब पिलाकर तंत्र विद्या करने का मामला सामने आया है. युवक का आरोप है कि एक व्यक्ति ने उसके साथ तंत्र विद्या करते हुए गरम लोहे के सरिए और तलवार उसके शरीर पर लगाई और उसकी पीठ पर लाठी से वार किया. इस दौरान अचानक शोर मचाने पर परिजन मौके पर पहुंचे और युवक को अकबरपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. युवक की हालत गंभीर होने पर उसे अलवर रेफर किया गया.
अकबरपुर गांव में रहने वाले दिनेश नाम के युवक को घायल अवस्था में अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दिनेश कंपटीशन की तैयारी करता है. दिनेश ने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाले एक बनवारी ने सोमवार रात को उसे अपने घर बुलाया (Alwar young man fired by tantrik). उस लोगों ने पहले मिलकर शराब पी. जिसके बाद दिनेश बेहोश हो गया. उसके बाद वहां मौजूद गिर्राज नाम के तांत्रिक ने उसके शरीर पर गरम तलवार और गर्म लोहे के सरिए लगाए. दिनेश के शरीर पर अलग-अलग जगहों पर घाव के निशान हैं. इसके अलावा उसकी पीठ पर और शरीर के अन्य हिस्सों पर लाठी के भी निशान हैं. पीड़ित का कहना है कि तांत्रिक ने तंत्र विद्या के दौरान उसके शरीर पर लाठी से भी हमला किया है.