राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: बहरोड़ बर्डोद में महिला महाविद्यालय की मांग को लेकर 5वें दिन भी जारी रहा अनशन - Alwar news

अलवर के बहरोड उपखण्ड के बर्डोद कस्बे के बस स्टैण्ड पर महिला महाविद्यालय खोलने की मांग को लेकर ग्रामीणों की ओर से 13 दिन धरना के साथ 5वें दिन का आमरण अनशन भी जारी रहा.

ग्रामीणों का धरना जारी,Alwar market closed

By

Published : Sep 17, 2019, 1:15 AM IST

अलवर .जिले के बहरोड उपखण्ड के बर्डोद कस्बे के बस स्टैण्ड पर महिला महाविद्यालय खोलने की मांग को लेकर ग्रामीणों की ओर से 13 दिन धरना के साथ 5 वे दिन का आमरण अनशन भी जारी रहा. बहरोड पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मनोज कुमार, मन्नू सैनी और भूपसिंह सहित कई लोग पिछले 5 दिन से भूख हड़ताल पर बैठने है. वहीं सोमवार को स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने अनशन पर बैठे लोगों का हालचाल पूछकर अनशन तुड़वाने की मंशा जाहिर की.

5 वें दिन भी जारी रहा अनशन

आपको बता दें कि बर्डोद कस्बे में कन्या महाविद्यालय खुलवाने की मांग पिछले 15 दिन से ग्रामीणों की ओर से की जा रही है, लेकिन सरकार और विधायक की नाराजगी के चलते 15 -20 गांवों के ग्रामीणों की पंचायत ने एक सभा का आयोजन किया गया और सभा मे निर्णय लिया गया कि मंगलवार को पूरा कस्बा बंद कर विरोध जताएंगे. अगर फिर भी उनकी मांग नहीं मानी तो आने वाले चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा.

ये पढ़ें:कोटा में चंबल का तांडव, कुछ इस हाल में दिखे लोग...Video

बर्डोद सरपंच सुनील भारद्वाज ने 17 तारीख मंगलवार को आस - पास क्षेत्र की ग्राम पंचायत जनप्रतिनिधियों के साथ बड़ी महासभा आयोजित करने और आगामी रणनिति बनाने के साथ सम्पूर्ण बर्डोद कस्बा बंद करने का आह्वान किया. उन्होंने सब्जी मंडी, सरकारी, गैर- सरकारी महाविद्यालय को भी बंद रखने की अपील की. आयोजित महासभा के दौरान पूर्व सरपंच रामौतार सैनी, कारोडा सरंपच सुरेंद्र चौधरी, पूर्व सरपंच राजाराम गुर्जर,पूर्व उपसरंपच जगनसिंह चौहान, पूर्व सैन्य अधिकारी अमर सिंह सहित सेकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details