बानसूर (अलवर). सरिस्का बाघ परियोजना के मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक अरिंदम तोमर, डीएफओ विस्थापन जगदीश दहिया, रेंजर शंकर सिंह शेखावत सहित अन्य वनकर्मियों के साथ शनिवार शाम को ग्रामीणों ने मारपीट कर लाठियों और पत्थरों से वाहन के शीशे तोड़ दिए. बाद में देवरा चौकी से वनकर्मी और बाघ मॉनिटरिंग से जुड़े युवकों ने मौके पर पहुंचकर वन अधिकारियों को ग्रामीणों के चुंगल से मुक्त कराया.
जानकारी के अनुसार मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक अरिंदम तोमर सरिस्का के अधिकारियों और वनकर्मियों के साथ शनिवार शाम को नाथूसर लॉज जंगल की ओर आ रहे थे. इसी दौरान देवरा मंदिर के नीचे की ओर एक युवक पेड़ों के पत्ते काटने के लिए डांगी ले जाता दिखा. इस पर वन अधिकारियों ने युवक से डांगी छीन ली और जंगल में पेड़ कटाई को लेकर लताड़ लगाई.
वहीं युवक ने आसपास से 20 से 25 युवकों और ग्रामीणों को बुला लिया और वन अधिकारियों पर पथराव किया, जिससे वाहन का शीशा टूट गया. सूचना मिलने पर देवरा चौकी के गार्ड नवीन और बाघ मॉनिटरिंग से जुड़े दो-तीन युवक वहां पहुंचे. युवकों और ग्रामीणों ने इनसे भी मारपीट की. इसके बाद वन गार्ड और बाघ मॉनिटरिंग से लोगों ने वन अधिकारियों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया और सरिस्का के अधिकारियों को सूचना दी.
यह भी पढ़ें- बजरी पर रोक के लिए हुआ था एसआईटी का गठन, नहीं हुई एक भी कार्रवाई