राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर यूआईटी में 2 साल से रुकी हुई आवंटन समिति की होगी बैठक, विकास की गई योजनाएं होंगी शुरू - अलवर यूआईटी में आवंटन समिति की बैठक

अलवर यूआईटी में 2 साल से रुकी हुई आवंटन समिति की बैठक 12 मार्च को होगी. उसके बाद यूआईटी बोर्ड की बैठक होगी. यूआईटी के अधिकारियों ने कहा कि इसमें शहर के विकास पर चर्चा की जाएगी और कई नई योजनाएं शुरू की जा सकती हैं.

alwar news, rajasthan news, अलवर न्यूज, राजस्थान न्यूज
अलवर यूआईटी में 2 साल से रुकी हुई आवंटन समिति की होगी बैठक

By

Published : Mar 6, 2021, 3:24 PM IST

अलवर.जिले के यूआईटी में लंबे समय से विकास के कार्य रुके हुए हैं. वहीं, कोरोना के चलते साल 2020 में कामकाज ठप हो गया था. उसके बाद कुछ काम का शुरू हुए लेकिन अभी रफ्तार नहीं पकड़ पा रही हैं. ऐसे में अलवर यूआईटी की जल्द ही बैठक बुलाने की तैयारी चल रही है. साथ ही 2 साल से रुकी हुई आवंटन बैठक होगी.

अलवर यूआईटी में 2 साल से रुकी हुई आवंटन समिति की होगी बैठक

यूआईटी के अधिकारियों ने कहा कि पट्टे और आवंटन से लेकर कई चीजों के लिए लोग परेशान होते हैं. साथ ही कहा कि कोरोना के चलते एक साल अलवर यूआईटी का कामकाज प्रभावित रहा है. विकास कार्य नहीं हुए, तो वहीं नई योजनाओं अभी शुरू नहीं हुई है. ऐसे में अलवर शहर अन्य शहरों से पिछड़ा हुआ नजर आया लेकिन अब फिर से शहर के विकास की कवायद शुरू हुई है.

यूआईटी के अधिकारियों ने कहा कि अलवर में विज्ञान नगर शालीमार आवासीय योजना अटकी हुई है. उस योजना को जल्द पूरा किया जाएगा. साथ ही योजना में बिजली के खंभे और खरंजा की सड़क बनाने का काम शुरू हो चुका है. इसके अलावा शहर के विकास के लिए नई सड़कों का निर्माण, सड़कों का मरम्मत कार्य, पार्कों की हालत बेहतर करना, शहर में नाला निर्माण सहित अन्य कार्य भी यूआईटी की तरफ से कराए जाएंगे.

पढ़ें:राजस्थान में महिलाएं सुरक्षित नहीं और मुख्यमंत्री महिला सशक्तीकरण की बात करते हैं : सुरेश सिंह रावत

यूआईटी के अधिकारियों ने कहा कि आवंटन समिति की बैठक 2 साल से नहीं हुई थी. ऐसे में आवंटन से जुड़े हुए कई मुद्दे लोगों के लंबित थे. लोग कई महीनों से चक्कर लगा रहे थे लेकिन अब लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. जहां, 12 मार्च को यूआईटी में आवंटन समिति की बैठक होगी. इसके बाद शहर के विकास के लिए यूआईटी बोर्ड की बैठक की जाएगी. इसमें जिला कलेक्टर यूआईटी के अधिकारी सहित अन्य लोग मौजूद रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details