भिवाड़ी(अलवर). जिले के भगत सिंह कॉलोनी स्थित दुकान मालिक बेसमेंट की खुदाई करा रहे थे. इस दौरान पड़ोस की दो मंजिला दुकान धराशाई होकर गिर पड़ी. हादसे के समय दुकान के ग्राउंड फ्लोर पर हेमचंद पटेल आर्किटेक्ट के ऑफिस में काम कर रहे थे, हालांकि इस हादसे में हेमचंद को मामूली चोटे आई हैं. घटना की सूचना पर भिवाड़ी मोड़ चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली.
अलवरः भिवाड़ी में दो मंजिला इमारत हुई धराशाई, काम कर रहे मजूदर को आई मामूली चोट - Alwar Bhiwadi news
अलवर के भिवाड़ी में शानिवार को बेसमेंट की खुदाई के दौरान पड़ोसी की दो मंजिला दुकान धराशाई हो गई. इस हादसे में दुकान में काम कर रहे व्यक्ति को मामूली चोटे आई हैं. वहीं घटना की सूचना पर भिवाड़ी मोड़ चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और दुकान के मालिक से घटना की जानकारी ली.
पढ़ेंःपपला फरारी केस: घटना के बाद 24 घंटे अलवर में ही रहा 'पपला'
वहीं पुलिस ने मौके से धराशाई हुई दुकान के मालिक आनंद शर्मा से भी घटना की जानकारी ली.प्राप्त जानकारी के अनुसार पड़ोसी दुकान मालिक मनोज सिंह अपनी दुकान के लिए बेसमेंट खुदाई का काम कराया जा रहा था. गहरी खुदाई के होने के कारण पड़ोस की दुकान की नींव हिल गई और दो मंजिला दुकान धराशाई हो गई. वहीं फूलबाग थानाधिकारी रविन्द्र प्रताप सिंह बताया कि देर शाम तक किसी के भी ओर से इस घटना को लेकर अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है.