अलवर.शहर में कंपनियां तेजी से अपना ऑनलाइन व्यापार बढ़ा रही हैं. इसका सीधा नुकसान (Online Business in Alwar) स्थानीय दुकानदार व व्यापारी को झेलना पड़ रहा है. लोग खरीदारी के लिए बाजार में नहीं पहुंच रहे हैं. ऐसे में अलवर के व्यापारियों ने देश के प्रधानमंत्री से ऑनलाइन व्यापार बंद करने व उनकी गाइडलाइन निर्धारित करने की मांग की है. मंगलवार को अलवर जिला व्यापार महासंघ ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर नवीन यादव को ऑनलाइन व्यवसाय बंद करने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा.
व्यापारियों का कहना है कि ऑनलाइन व्यापार के कारण स्थानीय व्यापार ठप हो रहे (Alwar Traders Against online Business) हैं. व्यापारी अपना खर्चा तक नहीं निकाल पा रहा है. इसके चलते व्यापारी आत्महत्या कर रहे हैं. सरकार को जल्द ही इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है. व्यापारी मुकेश विजय ने बताया कि पूरे देश में ऑनलाइन माध्यम से सामान की ब्रिकी की जा रही है. इससे छोटे व्यापारी का व्यापार चौपट होता जा रहा है. ऑनलाईन व्यवसाय से छोटे शहरों व कस्बे के व्यवसाय पूरी तरीके से प्रभावित हो चुके हैं. ऐसे में व्यापारी वर्ग में भारी रोष व्याप्त है.