बहरोड़ (अलवर).जिले की शक्ति विहार कालोनी में गुरुवार को छठ पूजा का त्योहार बड़ी हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस पर्व के पहले दिन महिलाओं ने सूर्य को अर्घ देकर पर्व की शुरूआत की. वहीं तीसरे दिन कार्तिक शुक्ल षष्ठी को संध्या के समय सूर्य देव को अर्घ्य दिया जाएगा. शाम को बांस की टोकरी में फलों, ठेकुआ, चावल के लड्डू आदि से अर्घ्य का सूप सजाया जाता है, जिसके बाद व्रती अपने परिवार के साथ सूर्य को अर्घ्य देती हैं.
बता दे कि छठ पूजा के दिन महिलाएं बांस की टोकरी में अर्घ्य का सूप सजाती हैं. और व्रती के साथ परिवार और पड़ोसी अस्तांचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने घाट पर जाते हैं. सभी छठव्रती एक साथ पानी के बनाए कुंड में एकत्रित होकर सामूहिक रूप से अर्घ्य दान संपन्न करते हैं. सूर्य को दूध और जल का अर्घ्य दिया जाता है. इसके बाद छठ मैया की सूप से पूजा की जाती है.