बहरोड़ (अलवर).पपला गुर्जर अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है. ऐसे में पुलिस के साथ एसओजी की स्पेशल टीमें पपला की छानबीन में लगातार दबिश दे रही है. इस प्रकरण में पुलिस ने एक 10 हजार के इनामी बदमाश सुनील गुर्जर को गिरफ्तार किया है.
बता दे कि तीन दिन पहले एसओजी ने सुनील गुर्जर, बलबीर गुर्जर, बलजीत गुर्जर पर 10- 10 हजार का इनाम घोषित किया था. जिन्होंने पपला फरारी मामले में विक्रम उर्फ़ पपला को भगाने में सहयोग किया था. एसओजी ने अबतक इस मामले में 24 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.