राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवरः निष्ठा कार्यक्रम के तहत शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

अलवर जिले के मुंडावर उपखंड में स्थित बीआरसीएफ भवन में निष्ठा शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी वरुण धवन ने बताया कि दिनांक 24 जनवरी तक आयोजित होने वाले इस शिविर में मुंडावर ब्लॉक के लेवल-प्रथम और द्वितीय ग्रेड के 750 शिक्षक भाग लेंगे.

Teacher training camp organized under loyalty program, alwar news, अलवर न्यूज
निष्ठा कार्यक्रम के तहत शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

By

Published : Dec 16, 2019, 12:39 AM IST

मुंडावर (अलवर) जिले के मुंडावर उपखंड में स्थित बीआरसीएफ भवन में निष्ठा शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. बता दें कि मुंडावर ब्लॉक के लेवल-प्रथम और द्वितीय ग्रेड के 750 शिक्षक भाग लेंगे.

निष्ठा कार्यक्रम के तहत शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

वहीं प्रशिक्षण शिविर में 125-125 शिक्षकों के 6 बैच के छह चरणों में सम्पन्न होगा. बता दें कि सभी शिक्षकों को उन्नत तकनीक से बच्चों को शिक्षित करने के बारे में प्रशिक्षण दिया गया. प्रभारी एसीबीओ वीरेन्द्र यादव, सह-प्रभारी रामफल यादव और सीपी यादव को नियुक्त किया गया, जो शिविर को सही तरीके से संचालित करने में अपनी भूमिका निभाएंगे.

पढ़ेंःराजग़ में एकीकृत शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ

वहीं सीबीईओ वरुण धवन ने कहा कि शिक्षक ही वह व्यक्ति है जो बच्चों को शिक्षित कर देश और समाज का भविष्य निर्माण करता है. मुख्य सन्दर्भ व्यक्तियों की टीम के द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा. इस दौरान राजेन्द्र जाट कोकावास सहित अनेक शिक्षक उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details