राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रम मंत्री टीकाराम जूली को हुआ डेंगू, जयपुर में चल रहा है इलाज

प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली डेंगू की चपेट में आ चुके हैं. बता दें कि राजधानी जयपुर में उनका इलाज जारी है. तो वहीं इसकी जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अलवर स्थित उनके आवास पर पहुंचकर परिजनों की जांच पड़ताल की और आसपास क्षेत्र में फागिंग सहित एंटी लारवा एक्टिविटी करवाई.

Labor Minister Tikaram Julie gets dengue, Health Department Jaipur, alwar news, स्वास्थ्य विभाग जयपुर, अलवर न्यूज

By

Published : Sep 26, 2019, 2:10 AM IST

अलवर.प्रदेश भर में मौसमी बीमारियों का प्रभाव जारी है. आए दिन डेंगू, मलेरिया, स्क्रब, टायफाइड और चिकनगुनिया के पॉजिटिव मरीज मिल रहें हैं. जिले के सरकारी और प्राइवेट अस्पताल फुल है, तो वहीं स्वास्थ्य विभाग के सभी दावे फेल होते नजर आ रहे हैं.

श्रम मंत्री टीकाराम जूली को हुआ डेंगू

बता दें कि प्रदेश के श्रम मंत्री डेंगू की चपेट में आ चुके हैं. जयपुर में उनका इलाज जारी है. कुछ दिनों से उनको बुखार की शिकायत हो रही थी. इस पर उन्होंने जयपुर में इलाज कराया और जांच करवाई तो उनको डेंगू की शिकायत हुई. इसकी जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अलवर स्थित उनके आवास पर पहुंचकर परिजनों को चेक किया और आसपास क्षेत्र में फागिंग कराई. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा एंटी लारवा एक्टिविटी भी की गई है.

पढ़ेंःविश्व फार्मेसी दिवस के मौके पर अलवर में फार्मासिस्ट संघ ने निकाली रैली

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की कहना है कि लगातार जिले में लोगों को जागरूक करने का काम चल रहा है. इसके अलावा एएनएम के माध्यम से गांव-गांव में एंटी लारवा एक्टिविटी कराई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details