अलवर.उड़ीसा में एक ऑपरेशन के दौरान अलवर का बेटा राकेश यादव शहीद (Alwar son martyred in Orissa) हो गया. राकेश BSF में DSP के पद पर तैनात थे. उनकी शहादत की जानकारी मिलते ही पैतृक गांव चंडीगढ़ अहीर में माहौल गमहीन हो गया. सोमवार को उनकी अंतिम यात्रा में आसपास गांवों के सैकड़ों ग्रामीण भी शामिल हुए. राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार (martyred Rakesh yadav funeral in alwar) किया गया.
अलवर के गांव चंडीगढ़ अहीर के रहने वाले राकेश यादव BSF में DSP के पद पर कार्यरत थे. उड़ीसा में चल रहे एक सैन्य ऑपरेशन के दौरान वह शाहिद हो गए. परिजनों को रविवार तड़के उनके शहादत की सूचना मिली तो परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. यह सूचना आसपास के गांव तक फैल गई. इसपर आसपास के ग्रामीण और रिश्तेदारों का घर पर जमावड़ा लग गया. सोमवार को राकेश का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव लाया गया. सेना के अधिकारियों ने बताया कि विशाखापट्टनम से पार्थिव देह दिल्ली पहुंचा और फिर वहां से अलवर के रामगढ़ क्षेत्र स्थित पैतृक गांव चंडीगढ़ अहीर लाया गया.