राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर में नई गाइडलाइन के तहत तीन दिन ही दुकान खुलेंगी, अगले दिन ही दुकानदारों ने नियमों की धज्जियां उड़ाई - Alwar shopkeepers violated new guideline

अलवर में नई गाइडलाइन जारी की गई है. जिसके तहत दुकानें सिर्फ 3 दिन खुलेंगी लेकिन जिले में नई गाइडलाइन की दुकानदारों ने धज्जियां उड़ा दी. पहले ही दिन कई दुकानदार दुकान के अंदर सामान बेचते मिले, जहां ग्राहकों की भीड़ मिली.

अलवर में नई गाइडलाइन जारी, Alwar News
अलवर में गाइडलाइन की दुकानदारों ने धज्जियां उड़ाई

By

Published : May 4, 2021, 1:24 PM IST

अलवर. जिले में कोरोना की तेजी से बढ़ते संक्रमण और बाजार में लोगों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन की तरफ से सोमवार रात नई गाइडलाइन जारी की है. अब अलवर में राशन की दुकानें केवल 3 दिन खुलेंगी. इसके अलावा मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को शहर में बाजार पूरी तरह से बंद रहेगा. आदेश जारी होने के अगले दिन मंगलवार को सुबह दुकानदारों ने प्रशासन के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई. ग्राहकों को दुकान के अंदर बैठा कर सामान बेचते दुकानदार नजर आए.

अलवर में गाइडलाइन की दुकानदारों ने धज्जियां उड़ाई

शहर की आटे वाली गली और भटियारों की गली में दुकानदारों ने ग्राहकों को दुकान के अंदर बैठा कर सामान बेचा. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. तो दुकान के अंदर बड़ी संख्या में ग्राहक मिले. इस पर दुकानदारों ने कहा कि प्रशासन की तरफ से गोदाम से दुकानदारों को सामान बेचने की अनुमति है. सोमवार को शहर के कटला और भटियारों की गली में लोगों की भीड़ देखकर प्रशासन के रोंगटे खड़े हो गए. सोशल डिस्टेंसिंग तो दूर वाहन जाम में फंसे रहे. उस बीच आमजन को पैदल निकलने की जगह नहीं मिली.

यह भी पढ़ें.नीमराणा पुलिस ने देर रात शराब बेच रहे 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज

इसके बाद कलेक्टर ने व्यापारियों के साथ बैठक की. इसमें किराना-परचून की दुकानों के दो दिन और कम खोलने को लेकर चर्चा की गई. इस पर व्यापारियों ने अपनी सहमति दी. इसके बाद जिला कलेक्टर ने सप्ताह में 3 दिन सुबह 6 बजे से 11 बजे तक दुकान खोलने के आदेश जारी किए. अब सप्ताह में केवल तीन दिन ही किराना की दुकान खुलेंगी. समय केवल पांच घंटे का रहेगा. ज्यादातर लोग नौ बजे के आसपास बाजार पहुंचते हैं. इस कारण नौ बजे से भीड़ जुट जाती है.

यह भी पढ़ें.रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी का जोधपुर कनेक्शन, गोयल अस्पताल का नर्सिंगकर्मी व एक एमआर सहित 3 गिरफ्तार

दूसरी तरफ प्रशासन की तरफ से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. भटियारों की गली में वैसे ही जगह कम है. इस कारण आमजन को यहां के बाजारों में आने से बचने की जरूरत है. दूसरी तरफ प्रशासन की तरफ से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है.

लोगों को किया क्वॉरेंटाइन

बिना काम के सड़कों पर घूमने वाले लोगों को क्वॉरेंटाइन किया जाएगा. सोमवार को करीब 13 लोगों को बिना काम के घूमने पर पुलिस ने क्वॉरेंटाइन किया. इसके अलावा दोपहर 12 बजे बाद बिना काम की सड़कों पर घूमने वाले लोगों का आरटीपीआर टेस्ट भी पुलिस व प्रशासन की तरफ से किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details