15 दिन से लापता बाघ कैमरे में हुआ कैद अलवर.बीते कुछ दिनों से सरिस्का में बाघ ST 25 मिशन चल रहा था. ट्रैकिंग में लगी टीमों को बाघ के पगमार्क नहीं मिल रहे थे तो कैमरे में भी बाघ की कोई फोटो नजर नहीं आई थी. इसलिए सरिस्का प्रशासन परेशान था. अधिकारियों ने बाघ की ट्रैकिंग बढ़ा दी थी. 15 दिनों बाद बाघ कैमरे में कैद हुआ है तो उसके पगमार्क भी नजर आए. इसके बाद सरिस्का के अधिकारियों ने राहत की सांस ली है.
सरिस्का के बाघों पर हमेशा शिकारियों का खतरा रहता है. साल 2005 में सरिस्का बाघ विहीन हो गया था, सभी बाघों का शिकार हो गया था. उसके बाद रणथंभौर से बाघों को एअरलिफ्ट करके सरिस्का में बाघों का कुनबा बसाया गया. उसके बाद भी शिकारियों ने कई बाघों का शिकार किया. ऐसे में हमेशा शिकार का खतरा रहता है. अलवर जिले के सरिस्का बाघ परियोजना में पिछले 15 दिनों से बाघ ST 25 लापता हो गया था.
पढ़ें :Bear in Sariska : सरिस्का के जंगलों में जल्द नजर आएंगे भालू, NTCA व सरकार से मिली अनुमति
बुधवार को कैमरा ट्रैप में बाघ की फोटो मिलने से सरिस्का प्रशासन ने राहत की सांस ली है. युवा बाघ ST 25 कई दिनों से मिसिंग था. सरिस्का प्रशासन इसकी तलाश में लगा हुआ था. कई टीमों को बाघ की तलाश में लगाया गया था. वन कर्मियों के हड़ताल पर जाने से सरिस्का प्रशासन की परेशानियां और बढ़ गई थीं. ऐसे में खुद सरिस्का डीएफओ बाघ की तलाश में लगे हुए थे. कैमरा ट्रैप में फोटो आने से उन्होंने राहत की सांस ली.
सरिस्का के डीएफओ देवेंद्र प्रताप ने बताया कि ST 25 युवा बाघ कई दिनों से मिसिंग था. पिछले दिनों हुई बारिश के कारण उनके पगमार्क नहीं मिल रहे थे. ऐसे में बाघ की तलाश करना मुश्किल हो गया था. बुधवार को युवा बाघ कैमरा ट्रैप में नजर आया है और स्वास्थ्य है. उन्होंने कहा कि बारिश के दौरान कई नालों में पानी आ गया था. ऐसी स्थिति में बाघ नालों में 5 से 6 दिन के लिए अपना डेरा बना लेते हैं. इसलिए बाघ के पगमार्क नजर नहीं आ रहे थे. युवा बाघ के नजर आने से सभी लोग खुश हैं तो पर्यटकों को भी युवा बाघ की साइटिंग हो सकेगी.