राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Alwar Saras Dairy Corruption: चेयरमैन के खिलाफ निदेशकों ने लगाए गंभीर आरोप, करोड़ों का हुआ गबन - खुलेआम गड़बड़ी कर रहें हैं एमडी और चेयरमैन

अलवर की सरस डेयरी हमेशा से विवादों में रही है. इसी के चलते यह डेयरी अब 50 करोड़ से ज्यादा के घाटे में चल रही है. इसके 6 निदेशकों ने बुधवार को प्रेस कॉफ्रेंस करके एमडी और चेयरमैन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Alwar Saras Dairy Corruption
चेयरमैन के खिलाफ निदेशकों ने लगाए गंभीर आरोप

By

Published : Jun 7, 2023, 7:04 PM IST

चेयरमैन के खिलाफ निदेशकों ने लगाए गंभीर आरोप

अलवर. अलवर सरस डेयरी के डायरेक्टरों ने बुधवार को एक प्रेस वार्ता करते हुए डेयरी के चेयरमैन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि पूर्व डेयरी चेयरमैन के कार्यकाल में डेयरी मुनाफे में थी. अब 50 करोड़ से ज्यादा के घाटे में चल रही है. डेयरी में अवैध रूप से मिलावट का खेल चल रहा है. खुलेआम दूध में पानी मिलाया जाता है. डेयरी के वाहन अन्य जिलों में चल रहे हैं. उन्होंने भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मचारियों के डेयरी में कार्य करने के भी आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि जिनके खिलाफ मामले दर्ज हैं, उन कर्मचारियों एवं अधिकारियों को काम पर लगाया गया.

ये भी पढ़ेंःअलवर सरस डेयरी की तीसरी बड़ी कार्रवाई, बाइक से पीछा कर पकड़ा टैंकर, 3500 लीटर मिलावटी दूध नाले में बहाया

डेयरी में होते 12 निदेशकः अलवर सरस डेयरी हमेशा से विवादों में रही है. सरस डेयरी प्रशासन पर आए दिन भ्रष्टाचार के आरोप लगते हैं. अलवर सरस डेयरी का दूध एनसीआर में सप्लाई होता है. इसलिए डेयरी में हर माह करोड़ों रुपए की आय होती है. बावजूद इसके डेयरी घाटे में चल रही है. अलवर सरस डेयरी के चेयरमैन विश्राम गुर्जर लगातार मिलावट के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं. कार्रवाई के चलते वो चर्चा में बने रहते हैं. डेयरी में 12 डायरेक्टर होते हैं. इनमें से छह डायरेक्टर ने बुधवार को एक प्रेस वार्ता करते हुए डेयरी के चेयरमैन विश्राम गुर्जर पर गंभीर आरोप लगाए. डायरेक्टरों ने कहा कि डेयरी में मिलावट का खेल चल रहा है. खुलेआम दूध में पानी मिलाया जा रहा है.

खुलेआम गड़बड़ी कर रहें हैं एमडी और चेयरमैनःडेयरी में पानी की पर्याप्त व्यवस्था है. उसके बाद भी बाहर से पानी के टैंकर मंगवाए जाते है. डेयरी में जिन टैंकरों का अनुबंध है. उन टैंकरों के अलावा अन्य निजी टैंकरों से दूध सप्लाई होता है. कुछ समितियों के साथ मिलकर एमडी व चेयरमैन खुलेआम गड़बड़ी कर रहे हैं. डेयरी को करोड़ों का नुकसान पहुंचा रहे हैं. उन्होंने कहा कि डेयरी चेयरमैन बन्नाराम मीणा ने जब चार्ज हैंड ओवर किया तो उस समय डेयरी प्रशासन 7 करोड़ से ज्यादा के प्रॉफिट में था. अब अलवर सरस डेयरी 50 करोड़ से ज्यादा के लॉस में चल रही है. सरस डेयरी की छोटी गाड़ियां जिनमें जीपीएस लगा हुआ है. वो गाड़ियां समितियों की जांच पड़ताल व अलवर सरस डेयरी क्षेत्र में काम में आनी चाहिए, लेकिन वो गाड़ियां अजमेर क्षेत्र में चल रही हैं.

ये भी पढ़ेंःअलवर सरस डेयरी में पकड़ा 5400 लीटर नकली दूध, नाले में फेंका गया

अपने खिलाफ बोलने वालों पर कार्यवाही कर रहें विश्राम गुर्जरः उन्होंने कहा कि विश्राम गुर्जर द्वारा ऐसी समितियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है, जो समिति उसके खिलाफ बयान देती हैं व उनकी बात नहीं मानती हैं. डेयरी की टीम की तरफ से अभी तक मिलावट की जो कार्रवाई की गई है, वो बाहर उन लोगों के यहां की गई हैं, जिनका अलवर सरस डेयरी से कोई संबंध नहीं है. ऐसे में साफ है कि सरस डेयरी में भ्रष्टाचार चरम पर है. अलवर सरस डेयरी में अनुबंध पर उन कर्मचारियों को लगाया गया है, जिन कर्मचारियों पर पहले भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं व उनके खिलाफ मामले दर्ज हैं.

भ्रष्टाचार में लिप्त हैं डेयरी के सभी उच्च अधिकारीः डेयरी के एमडी सहित सभी उच्च अधिकारी इस भ्रष्टाचार में लिप्त है. सभी की सहमति से यह पूरा खेल चल रहा है. सभी डायरेक्टरों ने बीते दिनों अलवर सरस डेयरी की हुई आमसभा का भी बहिष्कार किया, तो अब खुलकर मीडिया के सामने दस्तावेज पेश किए हैं. उन्होंने कहा कि सभी तरह के भ्रष्टाचार के उनके पास प्रमाण है. सरस डेयरी को हर माह करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है. सरकार व प्रशासन को इस और ध्यान देने की आवश्यकता है. अगर सरकार की तरफ से हस्तक्षेप नहीं किया गया और जल्द ही कोई कार्यवाही नहीं की गई, तो आने वाले समय में वो लोग सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details