अलवर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सरकार ने 24 अप्रैल से जन अनुशासन पखवाड़ा लागू किया था. अनुशासन पखवाड़े के तहत अधिकतर व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे गए तो वहीं जरूरी सेवाओं को खोलने की अनुमति दी गई.महीने भर से ज्यादा व्यापार बंद के होने के कारण सबसे ज्यादा व्यापारी प्रभावित रहे. लेकन अब अलवर सहित प्रदेश में संक्रमण का ग्राफ गिरने के बाद सरकार की ओर से लॉकडाउन में ढ़ील दी गई है जिससे व्यापारियों ने राहत की सांस ली.
यह भी पढ़ें:UNLOCK होते ही लापरवाह दिखे लोग CM ने की अपील, कहा- सतर्क रहना है, लापरवाह नहीं
संयुक्त व्यापार महासंघ (United Trade Federation) के अध्यक्ष राज कुमार गोयल ने बताया कि संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सरकार ने प्रदेश में जन अनुशासन पखवाड़ा तो कहीं त्रिस्तरीय लॉकडाउन लगाया था. जिसके कारण लंबे समय तक व्यापार बंद रहा जिसके चलते कई व्यापारियों ने तनाव में आकर आत्महत्या कर ली. लेकिन अब गाइडलाइन की बंदिशों के कारण संक्रमण का ग्राफ काफी हद तक नीचे गिर गया है. जिसके चलते सरकार ने लॉकडाउन में ढील देकर नई गाइडलाइन के अनुसार बाजार खोलने की अनुमति प्रदान की है.