राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर के खेरली में शराब नहीं देने पर सेल्समैन की गोली मारकर हत्या - Alwar Kherli news

अलवर के खेरली समीपवर्ती ग्राम भनोखर में शराब न देने पर एक युवक  की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामाने आया है. मामले की सूचना मिलने पुलिस पर मौके पर पहुंची. उसके बाद शव को कब्जे में लेकर खेरली अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Salesmen killed in Kherli, shot dead of salesmen, Alwar Kherli salesmen killed, Alwar Kherli news, Alwar Kherli salesmen murder newsखेरली में सेल्समैन हत्या, सेल्समैन की गोली मारकर हत्या, अलवर खेरली सेल्समैन की हत्या , अलवर खेरली की खबर , अलवर खेरली सेल्समैन हत्या खबर

By

Published : Sep 5, 2019, 2:27 PM IST

खेरली (अलवर ). जिले के समीपवर्ती ग्राम भनोखर में सेल्समैन के शराब न देने पर उसकी युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक बलराम यादव ग्राम भनोखर में स्थित शराब के ठेके पर सेल्समैन का कार्य करता था. बलराम ठेका बंद करके अंदर ही सो रहा था, तभी शराब लेने के लिए गाड़ी से तीन अज्ञात आए. जिन्होंने ठेके के शटर पर पत्थर मारकर गाली गलौच करने लगे.

सेल्समैन की गोली मारकर हत्या

जिसके बाद बलराम जागकर बाहर निकला तो अज्ञात लोगों में से एक ने उससे बियर मांगी,लेकिन रात्रि का समय होने के कारण बलराम ने बियर देने से मना कर दिया, जिस पर बियर मांगने वाले युवक ने बलराम पर गोली चला दी. जिसके बाद तीनों युवक गाड़ी में सवार होकर भाग गए.

यह भी पढ़ेंः अलवर : कंपनी बाग पर नाले के पास लग रहा फास्ट फूड बाजार... दे रहा बीमारियों को दस्तक

गोली की आवाज सुनकर बलराम के साथ सो रहे और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो बलराम को घायलावस्था में पाया. घटना की जानकारी पुलिस को देने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बलराम को निजी वाहन की सहायता से खेरली अस्पताल लेकर गए. जहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details