राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: पुलिस पर फायरिंग कर साथी को छुड़ाकर ले जाने वाला 3 हजार का ईनामी बदमाश गिरफ्तार - अलवर पुलिस को बड़ी सफलता

अलवर में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने शुक्रवार को कारवाई करते हुए एक ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. वहीं पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पहले से भी सात थानों में विभिन्न मामले दर्ज है.

अलवर में बदमाश गिरफ्तार, Crook arrested in alwar

By

Published : Oct 11, 2019, 9:00 PM IST

अलवर. किशनगढ़बास थाना पुलिस ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर अपने साथी को छुड़ा ले जाने वाले अपराधी को आखिरकार शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि पुलिस ने पकड़े गए आरोपी पर 3 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया हुआ था.

अलवर में ईनामी बदमाश गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार आरोपी सजाद के खिलाफ राजस्थान में विभिन्न मामलों में 7 मामले दर्ज है और हरियाणा में भी यह एक वांटेड अपराधी है. बता दे कि शहर में वांछित अपराधियों को खिलाफ इन दिनों एक अभियान चलाया जा रहा हैं, इसी अभियान के तहत अपराधी साजिद को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं.

पढ़े: मंत्री रमेश मीणा की जनसुनवाई में एक साथ पहुंची सैकड़ों महिलाएं...कहा- राशन कार्ड पर नहीं मिल रही खाद्य सामग्री

थानाधिकारी अजित सिंह ने बताया कि 14 जनवरी 2019 को थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में गोतस्करों की दबिश दी और एक गोतस्कर को गिरफ्तार किया गया था. जिस के बाद सजाद पुत्र जानू ने पुलिस पर फायरिंग कर अपने साथी को छुड़वाकर फरार हो गया था. जिसे शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक द्वारा आदेशनुसार वांछित अपराधियों के खिलाफ कारवाई करते हुए सूचना पर सजाद को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details