किशनगढ़बास(अलवर).जिले के किशनगढ़बास विधानसभा क्षेत्र में महिला के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में पीड़िता ने डीएसपी के सामने न्याय की गुहार लगाई.साथ ही खैरथल थाना पुलिस की लचर कार्यशैली को डीएसपी हेमन्त नोगिया को अपनी पीड़ा से अवगत कराकर साथ ही आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की.
पीड़िता ने आरोप लगाते हुए बताया कि 30 सितम्बर 2019 की रात करीब 8 बजे वह रसोई में खाना बना रही थी और उसके बच्चे दूसरे कमरे में टीवी देख रहे थे. इस दौरान पीड़िता के घर में जबरन घुस आया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया.पीड़िता की आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाले कुछ लोग वहां पर पहुंचे. जिनको देखकर आरोपी वहां से भाग गया.वहीं पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने पति को दी. जिसके बाद पीड़िता ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कराया.