बहरोड़ (अलवर).नीमराणा कस्बे में देर शाम अलवर रेलवे पुलिस के सब इंस्पेक्टर राजेन्द रजाणा और एएसआई हरबीर ने टीम के साथ मिलकर नीमराणा में संचालित दो रेलवे ऑन लाइन टिकट बुकिंग सेंटर पर छापा मारा. अवैध रूप से तत्काल ऑनलाइन टिकट बुकिंग कर रहे दो सेंटरों और मनी ट्रांसफर केंद्र पर कार्रवाई किया. साथ ही टिकट बुकिंग रिकार्ड और कम्प्यूटर उपकरण व लैपटॉप आदि जब्त कर लिया.
वहीं एसीई कम्प्यूटर का संचालन कर रहे सतबीर सिंह, रोहण कम्प्यूटर एंड मनी ट्रांसफर के संचालक पवन कुमार और एक अन्य सहित तीनों को हिरासत में लेकर अलवर ले गए.