राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर में अवैध रेलवे टिकट सेंटरों पर छापा - टिकट बुकिंग सेंटर छापा

नीमराणा कस्बे में रविवार देर शाम अलवर रेलवे पुलिस के सब इंस्पेक्टर राजेन्द रजाणा और एएसआई हरबीर गुर्जर व अधिकारियों ने वहां संचालित दो रेलवे ऑनलाइन टिकट बुकिंग कम्प्यूटर केंद्रों पर छापा मारा.

alwar railway ticket centers, alwar news ,railway ticket centers ,टिकट बुकिंग सेंटर छापा,अलवर की खबर

By

Published : Aug 19, 2019, 11:13 AM IST

बहरोड़ (अलवर).नीमराणा कस्बे में देर शाम अलवर रेलवे पुलिस के सब इंस्पेक्टर राजेन्द रजाणा और एएसआई हरबीर ने टीम के साथ मिलकर नीमराणा में संचालित दो रेलवे ऑन लाइन टिकट बुकिंग सेंटर पर छापा मारा. अवैध रूप से तत्काल ऑनलाइन टिकट बुकिंग कर रहे दो सेंटरों और मनी ट्रांसफर केंद्र पर कार्रवाई किया. साथ ही टिकट बुकिंग रिकार्ड और कम्प्यूटर उपकरण व लैपटॉप आदि जब्त कर लिया.

बहरोड़ स्थित अवैध रेलवे टिकट सेंटरों पर छापा

वहीं एसीई कम्प्यूटर का संचालन कर रहे सतबीर सिंह, रोहण कम्प्यूटर एंड मनी ट्रांसफर के संचालक पवन कुमार और एक अन्य सहित तीनों को हिरासत में लेकर अलवर ले गए.

यह भी पढ़ेंः15 अगस्त पर बच्चों को पुरस्कार नहीं दिए जाने को लेकर मंत्री टीकाराम जूली को दिया ज्ञापन का

रेलवे पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई की जानकारी चाहने पर यंहा कोई भी जानकारी देने से मना कर दिया. साथ ही कहा कि कार्रवाई सत्यापन पूरी होने पर अलवर में जानकारी दे दी जाएगी. इसके बाद अलवर के लिए रवाना हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details