अलवर.जिले के पॉक्सो न्यायालय ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में आरोपी को दोषी मानते हुए उसे 20 साल की सजा सुनाई. वहीं, सजा मिलने के बाद भी आरोपी न्यायालय में हंसता नजर आया. उसके चेहरे पर न तो सजा का डर दिखाई दिया न ही कोई पछतावा था. इस मामले में शुरुआत में चार आरोपी थे, लेकिन 3 को अलग रखते हुए पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ न्यायालय में चालान पेश किया. इसके बाद मामले की सुनवाई चली, शुक्रवार को न्यायालय ने फैसला सुनाया.
पॉक्सो कोर्ट संख्या एक के सरकारी वकील रोशन दीन खान ने बताया कि मुंडावर क्षेत्र निवासी एक नाबालिग को 2 अप्रैल, 2021 को अगवा कर जंगल में ले जाया गया था. जहां कार में मौजूद चार लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. मामले की जांच हुई. वहीं, मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामले में बलवीर को दोषी मानते हुए उसके खिलाफ न्यायालय में चालान पेश किया, जबकि तीन अन्य को इस मामले से अलग रखा गया. उसके बाद लगातार तीन साल तक मामले की न्यायालय में सुनवाई चली.