भिवाड़ी (अलवर).प्रदेश में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के चलते रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा लगा है. इसके बावजूद भिवाड़ी में वाहन चोर घटना को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं. चारों ओर से हरियाणा बॉर्डर से लगे होने के कारण क्षेत्रों में पुलिस की मुस्तैदी बढ़ गई है. जिसके कारण आम दिनों की तरह चहल-पहल कम हो गई है. जिससे चोरों को अपनी मनसा के अनुरूप कारगुजारियों को अंजाम देने के लिए उपयुक्त समय मिल रहा है.
ऐसे में मई माह के शुरुआत में अज्ञात चोरों ने उद्योग इकाइयों के आसपास खड़ी कंट्रा और पिकअप 207 गाड़ियों को चोरी कर हरियाणा से लगते हुए एप्रोच और कच्चे रास्तों के माध्यम से लेकर पार कर लिया गया. जिसमें रामकिशन निवासी इकदिला इटावा उत्तर प्रदेश और नरेंद्र दायमा निवासी मिलकपुर अलवर राजस्थान ने फूलबाग थाने पहुंच अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया.
पढ़ें-होलसेलर व्यापारी रिटेल में बेच रहा था दवाई, पल्स ऑक्सीमीटर सहित अन्य सामानों का नहीं मिला कोई हिसाब
पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए टीम गठित की और हरियाणा के मेवात क्षेत्र स्थित बावला गांव के जंगलों से दोनों गाड़ियों को ढूंढ निकाला. लेकिन जब गाड़ी मालिकों को शिनाख्ती के लिए दिखाया गया तो पहचान करने के बाद सामने आया की उनकी गाड़ियों के टायर इत्यादि सामान बदल दिए गए है. लेकिन राहत की बात यह रही कि टायर इत्यादि के अलावा गाड़ी सकुशल बरामद हो गई, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई है.
दूसरी ओर यह कहा जा सकता है कि पुलिस और प्रशासन कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के बाद लागू रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े की पालना कराने में जुटा हुआ है तो वहीं दूसरी ओर इस प्रकार के समाज कंटक और असामाजिक तत्व पुलिस के लिए सरदर्द बन रहे हैं. राहत की बात यह है कि अज्ञात चोरों द्वारा चुराई गई गाड़ियां बरामद कर ली गई है. बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और अज्ञात चोरों की तलाश भी जारी है.