बहरोड़ (अलवर). जिले के बहरोड़ में बढ़ते अपराधों पर लगाम कसने के लिए राज्य सरकार के निर्देश पर एटीएस, एसओजी और राजस्थान पुलिस की ओर से शुक्रवार को बदमाशों को पकड़ने को लेकर सयुंक्त दबिश दी गई.
बदमाशों की धरपकड़ के लिए जगह जगह पुलिस की दबिश बता दें कि विक्रम उर्फ पपला और विक्रम उर्फ लादेन के बढ़ते अपराध से शुक्रवार को बहरोड़ पुलिस, एटीएस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई से बदमाशों की धरपकड़ के लिए गांव-गांव में दबिश दी जा रही है. वहीं शुक्रवार को बहरोड़ के निम्भोर, जखराना और जड़गावडा गांव में दबिश दी गई. दबिश देने के दौरान ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. इस दौरान पुलिस ने बदमाशों के परिजनों से उनकी पूछताछ की और कहा कि जहां कही भी ये बदमाश है उनको बख्शा नहीं जाएगा.
पढ़ेंःझुंझुनूः एडीजीपी ने पुलिस दफ्तरों का खंगाला रिकॉर्ड, बोले- पकड़ेंगे पपला को जल्दी
गौरतलब है कि 10 दिन पहले बहरोड़ के गोकुलपुर गांव में बदमाश विक्रम उर्फ लादेन ने अपने साथियों के साथ फायरिंग कर चार गाड़ियों में आग लगा दी थी. जिसके बाद पुलिस ने लादेन के बदमाश साथी बनवारी को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन विक्रम उर्फ लादेन अभी पुलिस पकड़ से बाहर है. जिसकी तलाश के पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है साथ ही बहरोड़ क्षेत्र में थाने के सभी हिस्ट्रिसिटरों को भी पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है. इस दौरान एटीएस डीएसपी अशोक कुमार, बहरोड़ डीएसपी अतुल साहू, थाना प्रभारी जितेंद्र सोलंकी सहित भारी जाप्ता साथ में रहा.