भिवाड़ी (अलवर).जिले के भिवाड़ी में नववर्ष के जश्न के लिए 31 दिसंबर की रात शहर के ट्री हाऊस होटल में फोटो खींचने को लेकर विवाद हो गया. दरअसल एक परिवार के कुछ सदस्यों का दूसरे लोगों से फोटो खीचने लेकर झड़प हो गई थी. जिसके बाद मौके पर पहुंची भिवाड़ी मोड़ चौकी पुलिस उसे और उसके साथियों को पुलिस थाने ले गए. हालांकि इस दौरान पुलिस की ओर से दिल्ली से आए एक युवक से मारपीट करने का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक सिपाही युवक को पीटते हुए होटल से बाहर लेकर जा रहा है.
परिवार ने पुलिस के ऊपर उनके साथ बदतमीजी करते हुए गाली-गलौज करने और फोन तोड़ने का भी आरोप लगाया है. घटना के बाद पीड़ित पक्ष जयपुर पहुंचा और प्रदेश के पुलिस मुखिया भूपेंद्र यादव से घटना की शिकायत की. शिकायत के बाद डीजीपी ने जयपुर मुख्यालय आईजी विजलेंस बीजू जॉर्ज जोसेफ को जांच के लिए भिवाडी भेजा, जहां पर आईजी ने पूरा दिन पुलिस से बयान लिए और जांच की.