राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर पुलिस महिलाओं को दे रही सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग, गुड टच-बैड टच से भी करा रहे अवगत - अलवर पुलिस खबर

अलवर में महिलाओं के साथ होने वाली घटनाओं में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. इन घटनाओं को देखते हुए अलवर पुलिस की तरफ से पुलिस लाइन में स्थाई सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग शिविर शुरू किया गया है.

महिला सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग, women self-defense training
महिला सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग

By

Published : Jan 9, 2020, 7:41 PM IST

अलवर. जिले में महिलाओं के साथ होने वाली घटनाओं को देखते हुए पुलिस की तरफ से महिलाओं को आत्मरक्षा ट्रेनिंग दी जा रही है. इसके तहत अलवर पुलिस लाइन में स्थाई शिविर की शुरुआत की गई है.

जिसमें एक बैच को ट्रेनिंग दी जा चुकी है. तो वहीं लगातार यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी. इसमें कानून के अलावा गुड टच-बैड टच की भी जानकारी दी जाएगी. वहीं इसके लिए पुलिस लाइन में एक ऑफिस भी बनाया गया है. जहां युवती और महिलाएं अपनी परेशानी बता सकती हैं और ट्रेनिंग ले सकती हैं.

अलवर पुलिस महिलाओं को दे रही सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग

अलवर पुलिस अधीक्षक पारिश देशमुख ने बताया कि पहला बैच 1 जनवरी से शुरू हुआ था. जिसका समापन 7 जनवरी को हो चुका है. इसी तरह से लगातार पुलिस लाइन में यह प्रक्रिया चल रही है. शिविर के माध्यम से महिलाओं को हेल्पलाइन, गरिमा हेल्प पुलिस नियंत्रण कक्ष के कार्य और उनके संचालन के बारे में भी बताया जा रहा है.

पढ़ें: रामगढ़ में राजस्थान स्टेट ओपन के 15 दिवसीय शिविर का समापन, 220 स्टूडेंट्स हुए शामिल

आत्मरक्षा ट्रेनिंग मिलने के बाद महिलाएं छोटी मोटी परेशानी का सामना कर सकेंगी. इसके लिए उनको मोटिवेट भी किया जा रहा है. छेड़छाड़, बैग, पर्स, चैन स्नैचिंग, एसिड हमले, यौन उत्पीड़न, घरेलू हिंसा और अन्य महिला विरोधी गतिविधियों और अत्याचारों का सामना करने के लिए विशेष तरह से महिलाओं को ट्रेनिंग दी जा रही है.

एसपी ने कहा की इन शिविरों के अलावा अलवर के सभी स्कूल और कॉलेजों में बच्चों को गुड टच-बैड टच के बारे में भी जानकारी दी जा रही है. फेसबुक पर युवती और महिलाओं को बार-बार रिक्वेस्ट भेजने, व्हाट्सएप पर मैसेज भेजने, फोन के माध्यम से उनको परेशान करने, चैटिंग करके परेशान करने, फोन करने, सीटी बजाने और कमेंट करने सहित सभी तरह की असामाजिक तत्वों की ओर से की जाने वाली हरकतें कानून के हिसाब से गलत हैं.

इन सभी परेशान करने के तरीकों के लिए अलग से सजा और कानून बना हुआ है. इसलिए इन सब के बारे में भी युवतियों को जानकारी दी जा रही है. जिससे किसी भी तरह की परेशानी होने पर तुरंत पुलिस से संपर्क कर सकें और समाज में फैली बुराइयों का मुकाबला कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details