राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बहरोड़ प्रशासन से गुहार लगाता रहा पपला का पिता, नहीं मिली बेटे से मिलने की अनुमति

पुलिस ने विक्रम उर्फ पपला को जेल भेज दिया है. जेल में पपला से मिलने आए पिता को पुलिस ने उससे नहीं मिलने दिया. पपला के पिता मनोहर लाल ने पुलिस और जेल प्रशासन से बार-बार अपने बेटे से मिलाने की गुहार लगाता रहा लेकिन, हर बार सुरक्षा का हवाला देकर प्रशासन ने मिलाने से मना कर दिया, जिसके बाद हार-थकर पपला का पिता घर चला गया और उसकी आंखें नम हो गईं.

राजस्थान न्यूज, पपला गुर्जर, Papla Gurjar
अलवर पुलिस ने पपला से मिलने के लिए पिता को नहीं दी अनुमति

By

Published : Feb 12, 2021, 9:01 AM IST

बहरोड़ (अलवर). पुलिस ने विक्रम उर्फ पपला को जेल भेज दिया है. जेल में पपला से मिलने आए पिता को पुलिस ने उससे नहीं मिलने दिया. पपला के पिता मनोहर लाल ने पुलिस और जेल प्रशासन से बार-बार अपने बेटे से मिलाने की गुहार लगाता रहा लेकिन, हर बार सुरक्षा का हवाला देकर प्रशासन ने मिलाने से मना कर दिया, जिसके बाद हार-थकर पपला का पिता घर चला गया.

अलवर पुलिस ने पपला से मिलने के लिए पिता को नहीं दी अनुमति

वहीं, बेटे से नहीं मिलाने पर पपला के पिता की आंखें नम हो गईं. पपला के पिता ने कहा कि अब तो भगवान ही कुछ कर सकता है. उसने कहा कि विक्रम उर्फ पपला ने जो गलत किया है उसकी सजा तो उसको मिलनी ही चाहिए, लेकिन एक पिता को अपने बेटे से नहीं मिलने देना भी गलत है.

यह भी पढ़ेंः'पपला' की आज कोर्ट में पेशी, मिलने पहुंचे पिता ने जब भावुक होकर कहा...

उधर, पपला के वकील ने कहा कि हम लोग वकालात नामे पर हस्ताक्षर करवाने जेल आए, लेकिन पुलिस प्रशासन की ओर से हमारे वकालतनामा पर आरोपी के हस्ताक्षर भी नहीं करवाने की अनुमति दी गई, जबकि ऐसा नहीं होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details