अलवर. जिले के रामगढ़ रेलवे फाटक के पास गोवंशों को तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था. इस दौरान चेकिंग के दौरान चालक कंटेनर छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने बंद कंटेनर खोला तो उसमें 38 गोवंश मिले जिन्हें तस्करी (container was caught with 38 cows) के लिए ले जाया जा रहा था. पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया है. कंटेनर में गोवंशों को जबरन ठूंस कर भरा गया था जिसे कई चोटिल भी हो गए थे.
हरियाणा बॉर्डर के लगते हुए सीमा में सर्दी के मौसम में गो तस्करी का मामले बढ़ने लग जाते हैं. गो तस्कर नौगांवा के पास चेकपोस्ट को पार करने के बाद हरियाणा की सीमा में घुस जाते हैं और फिर सुरक्षित हो जाते हैं. निर्माणाधीन दिल्ली मुंबई हाईवे रोड भी गो तस्करों की आवाजाही रहती है. थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि आज सुबह सुबह 4 बजे रामगढ़ रेलवे फाटक के पास नाकाबंदी के दौरान चारों तरफ से बंद कैंटनर को रुकवाया गया. उसे चेक करने लगे तो ड्राइवर मौका देखकर फरार हो गया.