भिवाड़ी (अलवर). फूलबाग थाना क्षेत्र के गांव थड़ा मोड़ के पास 31 जनवरी को एक ज्वेलर्स से हुई लूट का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार गांव थड़ा स्थित दक्ष ज्वेलर्स के मालिक प्रवीण कुमार ज्वेलर्स से 30000 रुपए और ज्वेलरी लूट कर फरार हो गए थे. जिसके बाद इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी राममूर्ति जोशी के निर्देश पर टीम गठित की गई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें:बंगाल चुनाव को लेकर राकेश टिकैत की दो टूक, कहा- वहां की जनता से कहेंगे, BJP को वोट न दें
बता दें कि 31 जनवरी की रात को प्रवीण कुमार ज्वेलर्स अपनी दुकान बंद करके घर जा रहा था. रास्ते में पल्सर पर सवार होकर तीन लोग आए और उससे थैला छीन कर भाग गए. पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही फूलबाग थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित से पूछताछ के बाद आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए कई जगह दबिश दी. लेकिन आरोपी हाथ नहीं आए.
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो तीनों ने लूट की वारदात कुबूल की. फूलबाग थानाधिकारी जितेंद्र सोलंकी ने बताया कि आरोपी सुमित खाती और उसके दो साथी योगेश और गौरव को गिरफ्तार किया गया है. सुमित पर पहले भी हत्या का मामला दर्ज है. तीनों आरोपियों ने एक दर्जन से भी अधिक वारदात करना कुबूल किया है. पुलिस आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है.