अलवर.शहर की सदर थाना पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले 3 शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. ये ठग अब तक कई वारदातों को अंजाम दे चुके थे. फिलहाल पुलिस पकड़े गए तीनों आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.
सदर थाने के सब इंस्पेक्टर धीरेंद्र ने बताया कि परिवादी किशन कुमार निवासी बलवंडका एमआईएरिया ने 18 अक्टूबर को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसमें उसने बताया था कि उसके मोबाइल पर कुछ लोगों का फोन आया और उन्होंने उसके बैंक अकाउंट नंबर और डिटेल मांगी. जिस पर परिवादी ने बैंक अकाउंट और डिटेल देने से मना कर दिया. साथ ही उसने नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया.इसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बुधवार को 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.