अलवर. अलवर पुलिस ने एक गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार (Alwar police arrested three crooks) किया है. गैंग का मास्टरमाइंड 21 वर्षीय युवा है. खास बात ये है कि (mastermind of loot gang has studied STC) इस गैंग के सरगना ने एसटीसी तक पढ़ाई की. वह शिक्षक बनना चाहता था, लेकिन जल्दी पैसा कमाने और महंगे शौक पूरे करने के लिए अपराध की राह पर चल पड़ा. दोस्तों के साथ मिलकर गैंग बनाई और लूटपाट, डकैती, चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देने लगा. पुलिस ने बदमाशों के पास से पांच हथियार, चोरी की तीन बाइक, बड़ी मात्रा में चोरी का सामान, गैस कटर बरामद किया है. अलवर में यह गैंग तीन घटनाएं कर चुकी है. गैंग के 3 साथी फरार हैं जिनकी तलाश पुलिस कर रही है.
अलवर के कठूमर थाना पुलिस को खेड़ामैदा के गांव के जंगल में एटीएम लूट की साजिश रचते हुए 3 बदमाशों के होने की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आकाश (21) निवासी नामखेड़ा नदबई, संजय उर्फ सीताराम (19) निवासी खेडामैदा कठूमर, संतोष कुमार (21) निवासी खेडामैदा को गिरफ्तार कर लिया. जबकि इनके तीन साथी सोहन सिंह, प्रदीप व पुष्पेंद्र मौके से फरार हो गए. तीनों कठूमर के खेड़ामेदा के रहने वाले हैं. गैंग का मास्टरमाइंड आकाश है.
पढ़ें.अंतरराज्यीय नकबजनी गैंग का खुलासा, एमपी के 3 आरोपी गिरफ्तार, 12 बोर बंदूक सहित चोरी का माल बरामद