अलवर. शहर के एनईबी थाना पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले तीन शातिरों को गिरफ्तार किया ह. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 मोबाइल और एक बोलेरो कार बरामद की है. पुलिस अभी पकड़े गए इन तीनों अपराधियों से और भी वारदात के बारे में पूछताछ कर रही है. पूछताछ के बाद आरोपियों से और भी कई वारदातों के खुलाके होने की उम्मीद है.
ऑनलाइन ठगी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोचा एनईबी थाना अधिकारी विजेंद्र कुमार ने बताया कि मुखबीर से सूचना पर तीन लड़के ऑनलाइन फर्जी सामान सस्ते दामों में बेचने का झांसा देकर ठगी करते हैं. इस पर बोगस ग्राफ बनाकर व्हाट्सऐप के माध्यम से संपर्क कर मोबाइल खरीद करने का सौदा तय किया गया. इससे बाद डिलीवरी देने आए असलूप निवासी कोतका थाना जुरेहरा और इंसाफ निवासी भटयारा थाना जुरेहरा एक अलावा मुजममिल निवासी कोतका को गिरफ्तार कर लिया गया. ये भी पढ़ें:रेलवे अस्पताल में टेलीमेडिसिन सुविधा का शुभारंभ, रिटायर्ड रेलकर्मी घर बैठे ले सकेंगे विशेषज्ञों से परामर्श
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों के पास से ठगी के दौरान काम में लिए गए तीन मोबाइल और वारदात में प्रयुक्त बोलेरो कार जप्त की गई है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया है कि वह सोशल नेटवर्किंग पर ऑनलाइन OLX जैसी प्लेटफॉर्म के जरिए सस्ते सामान का विज्ञापन देकर लोगों से व्हाट्सएप, फेसबुक, मैसेंजर आदि के द्वारा चैटिंग कर सौदा तय करते हैं.
ये भी पढ़ें:कोटा ASI रिश्वत प्रकरण में रेलवे कॉलोनी CI की भूमिका की एसीबी करेगी जांच
आरोपी ग्राहकों को सामान की कीमत काफी कम बताते थे जिससे लोग इन पर विश्वास करते थे. यह स्वयं को सेना और अर्ध सैनिक बल का सदस्य बताते हैं और फर्जी फोटो तथा आईडी कार्ड ग्राहकों के पास भेज देते हैं. उसके बाद लोग इनके झांसे में आ जाते हैं. आरोपी ग्राहकों से ऑनलाइन एडवांस राशि की मांग करते थे और किसी सुनसान जगह बुलाकर लूटपाट की वारदात को अंजाम देते हैं. फिलहाल आरोपी पुलिस गिरफ्त में और जिसने पूछचाछ की जा रही है.