अलवर. जिले में मंगलवार को अरावली विहार थाना पुलिस ने गेहूं से भरे ट्रेलर की लूट के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है. वहीं थानाधिकारी जहीर अब्बास ने बताया कि 7 दिसंबर को परिवादी स्कीम नंबर 2 निवासी हरिओम मुखीजा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि एफसीआई गोदाम के पास उसका गेहूं से भरा हुआ ट्रक ट्रेलर खड़ा हुआ था. जिसमें ट्रेलर खलासी राजेश भी सोया हुआ था. जिसे अज्ञात बदमाश एमआईए थाना क्षेत्र में पटक कर भाग गए.
अलवरः पुलिस ने गेहूं से भरा ट्रेलर लूटने वाले शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार
अलवर जिले के अरावली विहार थाना पुलिस ने गेहूं से भरे ट्रेलर की लूट के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है. वहीं उसके कब्जे से ट्रेलर और उसमें भरे गेहूं को भी बरामद कर लिया है.
ट्रक लूटने वाले शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार
पढ़ेंःअलवरः शाहजहांपुर थाना पुलिस ने 3 हजार के इनामी गौ तस्कर को किया गिरफ्तार
बता दें कि इस पर मामला दर्ज कर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सीआईयू और क्यूआरटी पार्टी में अरावली थाने की टीम गठित कर वारदात में अन्य आरोपियों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है. ट्रेलर में करीब 20 लाख का गेहूं भरा हुआ था और 30 लाख रूपए से अधिक का ट्रेलर को ही आरोपियों ने चुरा लिया था. वहीं पुलिस द्वारा आरोपी के से पूछताछ करने के बाद और भी खुलासे होने की उम्मीद है.