राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर : पुलिस ने 50 हजार के इनामी बदमाश सुरेश गुर्जर को किया गिरफ्तार - suresh gurjar

अलवर पुलिस ने भरतपुर पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए भरतपुर के नगर में 50 हजार के इनामी बदमाश सुरेश गुर्जर को गिरफ्तार किया है.  इसके साथ ही पुलिस ने उसके साथी ज्वाला सिंह को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

suresh gurjar, अलवर क्राइम न्यूज
50 हजार का इनामी बदमाश सुरेश गुर्जर पुलिस की गिरफ्त में

By

Published : Nov 28, 2019, 7:31 PM IST

अलवर. भरतपुर पुलिस के साथ मिलकर अलवर पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई को अंजाम देते हुए भरतपुर के नगर से 50 हजार के इनामी बदमाश सुरेश गुर्जर को गिरफ्तार किया है. इस दौरान सरेश का साथी ज्वाला सिंह भी पुलिस की गिरफ्त में आ गया. ज्वाला के ऊपर भी 5000 का इनाम घोषित है. पुलिस ने बताया कि राजस्थान के टॉप 25 बदमाशों में इसका नाम शामिल है. बदमाश के खिलाफ अलवर, भरतपुर आसपास के कई जिलों व उत्तर प्रदेश में सैकड़ों मामले दर्ज है.

50 हजार के इनामी बदमाश सुरेश गुर्जर को किया गिरफ्तार

अलवर जिले में लगातार बढ़ रही क्राइम की घटनाओं को देखते हुए अलवर पुलिस पूरी तरह सक्रिय नजर आ रही है. जिसके कारण अलवर पुलिस ने भरतपुर के नगर स्थित आरसी गांव से 50,000 के इनामी बदमाश सुरेश गुर्जर को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने उसके एक साथी ज्वाला सिंह को भी गिरफ्तार किया है. पूरी रात चली इस कार्रवाई में अलवर के कई थानों की पुलिस क्यूआरटी टीम, सीआईयू टीम सहित भरतपुर पुलिस मौजूद रही.

आरोपी के खिलाफ पुलिस को अभी तक करीब 42 मामलों की जानकारी मिली है. अलवर पुलिस अधीक्षक पारिश देशमुख ने बताया कि लंबे समय से अलवर जिले में सुरेश का आतंक बढ़ रहा था. इस दौरान कांस्टेबल राजेश कुमार को मुखबिर की सूचना मिली की नगर के आरसी गांव में सुरेश गुर्जर मौजूद है. इस पर राजेश ने मामले की जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दी. पुलिस ने योजना बनाकर सुरेश गुर्जर के घर को घेर लिया.

कार्रवाई के दौरान सुरेश घर में सो रहा था. पुलिस को देख कर उसने भागने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाया. इस दौरान पुलिस ने घर का गेट तोड़कर सुरेश गुर्जर व उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने सुरेश व उसके साथी से सरेंडर करने के लिए कहा लेकिन सुरेश जोर जोर से चिल्लाने लगा व कहने लगा कि मैं अकेला नहीं मारूंगा पहले तो पुलिस वालों को मारूंगा. यह कहते हुए गैस सिलेंडर को बंद कमरे में फेंकते हुए धमकी देने लगा कि तुम लोग भाग जाओ वरना सिलेंडर पर फायरिंग कर विस्फोट कर दूंगा लेकिन पुलिस पीछे नहीं हटी और सुरेश की एक नहीं चल पाई.

पुलिस ने सुरेश के पास से 2 लोडेड देसी कट्टे 315 बोर, एक देशी बंदूक लोडेड 315 बोर, दो बिनोला में 50 कारतूस 315 बोर, 3 खुले कारतूस को जैसे कुल 56 कारतूस और एक बिना नंबर की बाइक बरामद की है. इसके अलावा ज्वाला सिंह के खिलाफ अलवर और भरतपुर सहित कई राज्यों में मामले दर्ज है. पुलिस ने बताया कि ज्वाला उसका रिश्तेदार है. पुलिस ने कहा कि लगातार 20 साल से सुरेश गुर्जर, आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा है. और इस वजह से एक बार जेल भी जा चुका है. पुलिस को बदमाश से पूछताछ में उसके 10 अन्य साथियों के बारे में भी पता चला है. पुलिस ने कहा जल्द ही अन्य को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

भैंस चोर से नामी बदमाश बना सुरेश गुर्जर
पुलिस ने बताया कि सुरेश गुर्जर शुरुआत ने अपने साथियों के साथ भैंस चोरी करता था. उसके बाद लगातार वो चोरी लूट सहित कई घटनाओं को अंजाम देने लगा. उसके परिवार में उसके दो भाई भी नामी बदमाश रहे हैं. एक भाई की उसने हत्या कर दी थी. उसके बाद से लगातार सुरेश गुर्जर का आतंक बढ़ रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details