बानसूर (अलवर). बानसूर पुलिस ने 5 गौ तस्करों को गिरफ्तार किया (Alwar police arrested cow smugglers) है. ये गौ तस्कर चार वाहनों में 22 गोवंश को गोकशी के लिए ले जा रहे थे. इनके कब्जे से हथकढ़ शराब भी बरामद हुई है.
बानसूर थाना अधिकारी रविंद्र कविया ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि 4 वाहनों में गौ तस्कर गायों को भरकर गोकशी के लिए ले जा रहे हैं. जिस पर नाकाबंदी की गई और चार वाहनों समेत 5 गौ तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले पुलिस 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.