राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Cow Smuggling in Alwar: पुलिस ने 5 गौ तस्करों को किया गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा रिमांड पर - Alwar police arrested cow smugglers

बानसूर पुलिस ने 5 गौ तस्करों को गिरफ्तार (cow smugglers arrested by Alwar police) कर कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपियों को पीसी रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस के अनुसार, आरोपी चार वाहनों में 22 गोवंश को गोकशी के लिए ले जा रहे थे.

Alwar police arrested cow smugglers
पुलिस ने 5 गौ तस्करों को किया गिरफ्तार

By

Published : Mar 15, 2022, 9:15 PM IST

बानसूर (अलवर). बानसूर पुलिस ने 5 गौ तस्करों को गिरफ्तार किया (Alwar police arrested cow smugglers) है. ये गौ तस्कर चार वाहनों में 22 गोवंश को गोकशी के लिए ले जा रहे थे. इनके कब्जे से हथकढ़ शराब भी बरामद हुई है.

बानसूर थाना अधिकारी रविंद्र कविया ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि 4 वाहनों में गौ तस्कर गायों को भरकर गोकशी के लिए ले जा रहे हैं. जिस पर नाकाबंदी की गई और चार वाहनों समेत 5 गौ तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले पुलिस 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

पढ़ें:भरतपुर: कामां में 2 गौ तस्करों को गिरफ्तार कर 1 गोवंश मुक्त, मामला दर्ज

थाना अधिकारी ने बताया कि नाकाबंदी कर गौ तस्करों के वाहन से एक जरिकन में कच्ची हथकढ़ शराब भी बरामद की गई है. पुलिस ने आरोपी शाहिद, नासीर, इरसाद, आकीब, अजरूद्दीन, मौसम, शराफत, साहिल को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया. न्यायालय ने आरोपियों को पीसी रिमांड पर भेजा दिया है. 2 दिन पहले ही 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. शेष पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details