अलवर.शहर के शिवाजी पार्क थाना पुलिस ने 15 सितंबर को शहर के राठ नगर में हुई लाखों रुपए के जेवरात और नगदी चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से गहने और मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं.
थाना अधिकारी मालीराम ने बताया कि राठ कॉलोनी में रहने वाले रमन कुमार शर्मा ने थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसमें उसने बताया था कि 15 सितंबर को वो अपने पूरे परिवार को साथ नारायणी माता के मंदिर गए थे. वहां से वो उसी रात करीब साढ़े 8 बजे अपने घर वापस लौटे. लेकिन वापस लौटने के बाद जैसे ही वो घर के अंदर घुसे तो देखा कि सभी कमरों के ताले टूटे और लाइट पंखे खुले हुए थे. साथ ही कमरे की अलमारी में रखे सोने-चांदी के आभूषण और लाखों की नकदी गायब थी. जिसपर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई और रविवार को आरोपी मनोज उर्फ मोनू निवासी धमाणा थाना खोल जिला रेवाड़ी को गिरफ्तार कर लिया गया.