राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवरः शिवाजी पार्क थाना पुलिस ने एक शातिर चोर को किया गिरफ्तार - अलवर पुलिस

अलवर के शिवाजी पार्क थाना पुलिस ने 15 सितंबर को राठ नगर में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. साथ पुलिस ने आरोपी के पास से गहने और कई मोबाइल बरामद किए हैं.

alwar news, rajasthan news
अलवर पुलिस ने एक चोर को किया गिरफ्तार

By

Published : Oct 4, 2020, 4:59 PM IST

अलवर.शहर के शिवाजी पार्क थाना पुलिस ने 15 सितंबर को शहर के राठ नगर में हुई लाखों रुपए के जेवरात और नगदी चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से गहने और मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं.

अलवर पुलिस ने एक चोर को किया गिरफ्तार

थाना अधिकारी मालीराम ने बताया कि राठ कॉलोनी में रहने वाले रमन कुमार शर्मा ने थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसमें उसने बताया था कि 15 सितंबर को वो अपने पूरे परिवार को साथ नारायणी माता के मंदिर गए थे. वहां से वो उसी रात करीब साढ़े 8 बजे अपने घर वापस लौटे. लेकिन वापस लौटने के बाद जैसे ही वो घर के अंदर घुसे तो देखा कि सभी कमरों के ताले टूटे और लाइट पंखे खुले हुए थे. साथ ही कमरे की अलमारी में रखे सोने-चांदी के आभूषण और लाखों की नकदी गायब थी. जिसपर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई और रविवार को आरोपी मनोज उर्फ मोनू निवासी धमाणा थाना खोल जिला रेवाड़ी को गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ेंःSpecial: अलवर में अब सड़क पर नहीं उड़ेगा कचरा, लोगों को मिलेगी परेशानी से निजात

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वो दिन में मकानों की रेकी कर अपने साथी के साथ चोरी करता था. एक साथी मकान में घुसता तो दूसरा साथी बाइक लेकर बाहर निगरानी करता था. चोरी करने के बाद वो उसी बाइक पर बैठकर फरार हो जाते थे. आरोपी ने चोरी की कई वारदातों को अंजाम देना कबूल कर लिया है. वहीं अब उसके साथी दीपक उर्फ जिम्मी शर्मा निवासी गुरुकुल नगर मोहल्ला नंदुरबार जिला महाराष्ट्र की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details