राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर पुलिस के हत्थे चढ़ा इनामी बदमाश, लूट के मामले में था फरार - क्राइम न्यूज अलवर

साल 2010 में मोटरसाइकिल लूट के मामले में न्यायालय से फरार चल रहे इनामी बदमाश शमशेर सिंह को एनईबी थाना पुलिस ने झज्जर से गिरफ्तार किया है. आरोपी शमशेर ने लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र में बंदूक दिखाकर और फायरिंग कर एक व्यक्ति से मोटरसाइकिल लूट कर फरार हो गया था.

Alwar Crime News, अलवर अपराध न्यूज
अलवर पुलिस के हत्थे चढ़ा इनामी बदमाश

By

Published : Jul 27, 2020, 10:44 PM IST

अलवर. शहर के एनईबी थाना पुलिस ने साल 2010 में मोटरसाइकिल लूट के मामले में न्यायालय से फरार चल रहे, इनामी बदमाश शमशेर सिंह को हरियाणा के झज्जर से गिरफ्तार किया है. आरोपी न्यायालय से फरार होने के बाद अपना गांव छोड़कर चला गया और बाहर ट्रक चलाने का काम करने लगा. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

अलवर पुलिस के हत्थे चढ़ा इनामी बदमाश

पुलिस ने बताया कि इसका संबंधित थानों से आपराधिक रिकॉर्ड भी चेक किया जा रहा है. वहीं, अलवर शहर के एनईबी थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि साल 2010 में आरोपी शमशेर ने लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र में बंदूक दिखाकर और फायरिंग कर एक व्यक्ति से मोटरसाइकिल लूट कर फरार हो गया था. जिसे लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस ने पकड़ कर न्यायालय में पेश किया.

न्यायालय से जमानत मिलने के बाद आरोपी न्यायालय से फरार चल रहा था, और उस पर 2500 रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था. जिसको पकड़ने के लिए एक पुलिस और डीएसटी की टीम गठित की गई. टीम को मुखबिर से सूचना मिली की वह अपना गांव छोड़कर कही बाहर रहता है, और ट्रक चलाने का काम करता है. इस समय झज्जर हरियाणा आया हुआ है.

पढ़ें-दौसा: बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 8 वाहनों समेत 3 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलते ही झज्जर हरियाणा के लिए रवाना हुई, और मुखबीर के बताए स्थान पर पहुंची. जहां आरोपी पुलिस को देख कर भागने लगा. जिसे कुछ दूरी पर ही पुलिस टीम ने पकड़ लिया. जिसे एनईबी पुलिस और डीएसपी की टीम ने हरियाणा के झज्जर से गिरफ्तार कर लिया है. जिसे लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details