अलवर पुलिस ने एक ही दिन में पकड़े 682 अपराधी अलवर.पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर अलवर पुलिस ने विशेष अभियान चलाते हुए एक दिन में 682 लोगों को विभिन्न मामलों में गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में वाहन भी जब किए हैं. पकड़े गए लोगों में हार्डकोर अपराधी, हिस्ट्रीशीटर, वारंटी, शराब पीकर वाहन चलाने वाले, इनामी बदमाश, लंबे समय से फरार बदमाश, जघन्य अपराधी सहित विभिन्न तरह के अपराधों में शामिल बदमाश हैं.
अलवर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि जिले में तेजी से बढ़ते अपराध को कम करने के लिए मुख्यालय के निर्देश पर अलवर पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया. इसके तहत एक ही दिन में 800 पुलिसकर्मियों ने 54 टीमें बनाकर जिले में 84 जगह पर दबिश दी. इस दौरान पुलिस ने 682 लोगों को गिरफ्तार किया. साथ ही 398 वाहन भी जब किए हैं. एसपी ने बताया कि इसमें 112 वारंटी अपराधी शामिल हैं. साथ ही 27 हार्डकोर अपराधी व हिस्ट्रीशीटर हैं.
पढ़ेंःBanswara police action: पुलिस की 53 टीमों ने 1 दिन में 320 आरोपियों को किया गिरफ्तार
41 ऐसे बदमाश है, जो जघन्य अपराध में शामिल हैं. जबकि 66 लोगों को जिले में विभिन्न जगह शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए गिरफ्तार किया गया है. साथ ही 200 लोगों को शांति भंग की विभिन्न धाराओं में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस पूरी कार्रवाई को पुलिस द्वारा गुप्त रखा गया. अचानक पुलिस टीम ने रेड मारी, तो पूरे जिले में हड़कंप मच गया. कई जगहों पर पुलिस को स्थानीय ग्रामीण व लोगों के विरोध का सामना भी करना पड़ा.
पढ़ेंःJaipur Police Action : पुलिस ने 175 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 31 मामले दर्ज
अलवर एसपी ने कहा कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी. अलग-अलग स्थानों में पुलिस द्वारा बदमाशों की सूची तैयार की गई हैं. उन सूचियों के आधार पर लगातार बदमाशों को गिरफ्तार करने का सिलसिला जारी है. इस तरह की कार्रवाई से समाज में एक संदेश जाता है, तो बदमाशों में भय का माहौल रहता है. लगातार बदमाशों का आतंक बढ़ रहा था. बदमाश घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. सोशल मीडिया पर भी एक्टिव बदमाशों पर पुलिस का शिकंजा है. साथ ही बदमाशों को फॉलो करने वाले युवाओं पर भी पुलिस नजर रख रही है.