राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर : किशनगढ़बास में टैंकर से दूध निकालते 5 लोग रंगे हाथ गिरफ्तार...ड्राइवर और खलासी भी थे गिरोह में शामिल - extracting milk in alwar

अलवर के किशनगढ़बास में पुलिस ने टैंकर से दूध निकालते हुए 5 लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी दूध से भरे टैंकर को निम्बाहेड़ा से भिवाड़ी ले जाते समय दूध निकाल कर पानी मिला देते थे. टैंकर के ड्राइवर और खलासी और तीन स्थानीय लोग इस गिरोह में शामिल थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

extracting milk from tanker,  milk tanker
टैंकर से दूध निकालकर पानी मिलाने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 30, 2020, 4:00 PM IST

किशनगढ़बास (अलवर).अलवर पुलिस ने टैंकर से दूध निकालने और फिर पानी मिला देने वाली गैंग को रंगे हाथ पकड़ा है. किशनगढ़बास में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी टैंकर से दूध निकाल रहे थे. तभी पुलिस ने छापा मारा और टैंकर के ड्राइवर और खलासी और तीन स्थानीय लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पूछताछ कर रही है.

पढ़ें:मुख्य सचेतक महेश जोशी ने निगम चुनाव की निष्पक्षता पर खड़े किए सवाल, चुनाव आयोग से जांच की मांग

क्या है पूरा मामला...

किशनगढ़बास थाना क्षेत्र के ग्राम घासोली स्टैंड पर 5 लोग एक टैंकर से दूध निकाल रहे थे. तभी आईजी एस सेंगाथिर के निर्देश पर स्थानीय पुलिस की टीम ने दूध निकालते हुए आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से पुलिस ने एक ब्रेजा कार और मोटरसाइकिल जब्त की है. पकड़े गए दो आरोपी अंकित वाल्मीकि और मनोज ठाकुर जो टैंकर चालक और खलासी हैं और तीन आरोपी आसम, असलम और साहून किशनगढ़बास के ही रहने वाले हैं.

टैंकर से दूध निकालने का मामला

थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपी बड़ोदा मेव के पास निम्बाहेड़ा स्थित चिलिंग प्लांट सेंटर से दूध का टैंकर भर कर मदर डेयरी भिवाड़ी लेकर जाते थे. लेकिन रास्ते में टैंकर से दूध निकालकर पानी मिला देते थे. आरोपियों के खिलाफ आई पी सी की धारा 420, 407, 269, 379 में केस दर्ज किया गया है.

दूध के टैंकर से दूध निकालते हुए पुलिस टीम ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर कब्जे से एक कार व एक मोटरसाइकिल जब्त कर कार्यवाही को दिया अंजाम,आई जी एस सेंगाथिर के निर्देशन पर किशनगढ़बास थाना पुलिस की टीम ने छापामार कार्यवाही कर दिया अंजाम ।आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आई पी सी की धारा 420, 407, 269, 379 में केस दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details