अलवर. जिले में नाबालिग से गैंग रेप के मामले में पॉक्सो कोर्ट ने गुरुवार को अहम फैसला सुनाते हुए तीन आरोपियों को 20-20 साल की सजा सुनाई है. साथ सभी आरोपियों को 27 हजार रुपए के जुर्माने भी लगाए हैं. आरोपी घटना के बाद पीड़िता को कोटडी में बंद करके चले गए थे. परिजनों ने की तलाश की परंतु कोई सुराग नहीं मिला. तब वे पुलिस के पाए गए और पुलिस की जांच पड़ताल के बाद पीड़िता कोठड़ी में बंद मिली थी.
विशिष्ट लोक अभियोजक अनूप खटाना ने बताया कि साल 2020 में नौगावां थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज करायी थी. जिसमें उसने आरोप लगाया था कि वो अपने घर से खेत में चारा लेने गई थी. जब वह अपने खेत में चारा काट रही थी. तभी आरोपी अजरूदीन, खुर्शीद और हाकम उसके खेत में आ गए. तीनों आरोपियों ने पीड़िता को अगवा करके दूसरे खेत में बनी कोटडी़ में ले गए. वहां बारी बारी से पीड़िता के साथ गैंग रैप किया. उसके बाद रात को जब पीड़िता घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसको जगह जगह ढूंढा. लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो पीड़िता दूसरे के खेत में बनी कोठरी के अंदर बंद मिली. उसके बाद पीड़िता ने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को लिखित में दी. उस लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने एफ आई आर दर्ज करते हुए मामले में अनुसंधान शुरू किया. उसके बाद पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाया.