किशनगढ़बास (अलवर). थाना क्षेत्र एक गांव में एक व्यक्ति के कोरोना पोजिटिव पाये जाने के बाद प्रशासन की तरफ से गांव को सील कर दिया गया हैं. साथ ही कर्फ्यू भी लगा दिया गया. जिसके बाद लगातार प्रशासनिक अधिकारी गांव पर नजर बनाये हुए हैं. उपखंड अधिकारी सीएल शर्मा ने मेडीकल टीम, पुलिस प्रशासन, रेवेन्यू विभाग और विकास अधिकारी के साथ गांव में पंहुचकर स्थिति का जायजा लिया.
दिल्ली की निजाम्मुदीन स्थित मरकज से आये कोरोना संक्रमित व्यक्ति के साथ 10 लोगों का 14 दिन का क्वॉरेंटाइन पीरियड समाप्त हो गया. लेकिन इसके बाद भी उन्हें घर से बाहर नहीं निकलने दिया गया. साथ ही पुलिस, मेडीकल विभाग और एएनएम को निगरानी के सख्त निर्देश दिये गये. वहीं उपखंड अधिकारी ने गांव के एक झोलाछाप चिकित्सक की दुकान को मेडीकल विभाग और पुलिस को सील करने के आदेश दिये हैं.