अलवर. अलवर में शिक्षा का मंदिर शर्मसार हुआ है. नर्सिंग कॉलेज में पढ़ाने वाले एक शिक्षक ने कॉलेज की छात्रा के साथ दुष्कर्म किया. मामले की सूचना अस्पताल प्रशासन को मिली. अस्पताल में मामले की जांच पड़ताल के लिए टीम बनाई गई.जांच के दौरान मामला सही पाया गया. इसके बाद मामले में एफ आई आर दर्ज हुई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने की पुष्टि- पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पहले भी कई छात्राओं के साथ छेड़छाड़ जैसी घटनाएं की. लेकिन किसी ने पुलिस को शिकायत नहीं दी थी. अब पुलिस सभी मामलों की जांच पड़ताल कर रही है.थानाधिकारी चौथमल के बताया कि राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के बीएससी नर्सिंग कॉलेज की छात्रा से दुष्कर्म मामले में आरोपी कॉलेज शिक्षक सुगनचंद मेहरा को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी विभागीय प्रशिक्षण में कोटा गया हुआ था. जिसे वहीं से गिरफ्तार किया गया और पुलिस अलवर लेकर आई. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है.
बहाने से बुलाकर रेप-नर्सिंग ट्यूटर ने छात्रा को नोट्स देने के बहाने अपने कमरे पर बुलाया था. वहां उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद आरोपी पीड़िता पर फिर से दबाव बना रहा था. इस पर पीड़िता की ओर से अस्पताल प्रशासन को शिकायत दी गई. आरोप अस्पताल प्रशासन पर भी है. जिसने मामले को दबाने का प्रयास किया. मीडिया से भी दूरी बनाई जा रही थी. इसी बीच मामले की जानकारी लोगों और मीडिया को मिली जिसके बाद परत दर परत मामला खुलता गया.