अलवर.जिले में अलवर नगर परिषद, भिवाड़ी नगर परिषद और थानागाजी नगर पालिका के चुनाव होने हैं. अलवर नगर परिषद में 65 वार्ड, भिवाड़ी नगर परिषद में 60 वार्ड व थानागाजी नगरपालिका में 25 वार्ड हैं. इस हिसाब से जिले के 150 वार्डों के लिए नामांकन प्रक्रिया 1 नवंबर से शुरू हो चुकी है. यह प्रक्रिया 5 नवंबर तक जारी रहेगी.
अलवर नगर परिषद क्षेत्र में पहले दिन वार्ड नंबर 25 के लिए दो नामांकन भरे गए. इसमें एक ने कांग्रेस तो दूसरे ने भाजपा के रूप में अपना आवेदन किया. हालांकि, अभी तक भाजपा व कांग्रेस की तरफ से अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किए गए हैं. लेकिन, प्रत्याशियों को सिंबल बाद में देने पड़ते हैं. इसलिए संभावित लोग पहले नामांकन भर सकते हैं. हालांकि, 4 से 5 नवंबर तक दोनों ही पार्टियों की सूची आने की संभावना है.