राजगढ़ (अलवर). राजगढ़ थाना क्षेत्र के बूचपुरी गांव में नीलगाय के बाइक से टकरा जाने से पिता-पुत्र उछलकर कुएं में गिर गए. जिससे दोनों की मृत्यु हो गई. वहीं इस घटना के बाद सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दौनों को राजगढ़ चिकित्सालय में भर्ती करवाया. जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया गया. वहीं इस घटने से गांव में मातम का माहौल बन गया है.
इस घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि बूचपुरी गांव निवासी रामसिंह मीना ने राजगढ़ थाने में मामला दर्ज कराया कि बुधवार की शाम को करीब 4 बजे उसके पिताजी दानाराम मीना ड्यूटी करके राजगढ़ से वापस अपने गांव आ रहे थे. इसी दौरान उसके भाई अनिल मीना ने पिताजी को फोन करके बताया कि वह भी अलवर से माचाड़ी आ रहा है. इसके बाद पित-पुत्र एक साथ चले.