राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर : नीमराना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नकली शराब फैक्ट्री पर छापा और फिर...

नीमराना पुलिस ने जिला पार्षद व पंचायत समिति चुनाव के दौरान सप्लाई की जा रही नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारकर 50 पेटी नकली शराब जब्त की है.

alwar-news-big-action-of-neemrana-police
नकली शराब फैक्ट्री पर छापा और फिर...

By

Published : Oct 18, 2021, 9:15 PM IST

बहरोड़ (अलवर). राजस्थान में निमराना पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. नीमराना थाना प्रभारी जितेंद्र सांवरिया ने बताया कि जिला पार्षद व पंचायत समिति चुनाव में नकली शराब बनाकर सप्लाई करने की सूचना मिली थी, जिस पर भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर दुघेड़ा के पास फैक्ट्री में नकली शराब बनाने की सूचना मिली थी.

सूचना के बाद टीम बनाकर मौके पर भेजी गई, जहां मुखबिर की सूचना सही पाई गई. पुलिस के द्वारा मौके से 50 पेटी नकली शराब, खाली ढक्कन, लेबल, शराब की खाली बोतलें, स्प्रिट भरा ड्रम व अलग-अलग शराब के स्टीकर, मशीन व अन्य सामान मिले. साथ ही मौके से 50 हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं. पुलिस ने देवेंद्र पुत्र गजानंद यादव निवासी सेका नारनोल , चरण सिंह पुत्र कोमल गुर्जर निवासी गुर्जरपुरा अलीगंज उत्तर प्रदेश, रविन्द्र पुत्र इंद्राज राजपूत निवासी बसई जोगियान थाना नारायणपुर अलवर को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें :हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार...करतूत हैरान करने वाली है

पुलिस पकड़े गए आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने का प्रयास करेगी, ताकि अन्य मामलों के बारे के पता चल सके. पुलिस ने मौके से 50 पेटी नकली शराब, खाली ढक्कन, लेबल, शराब की खाली बोतलें, स्प्रिट भरा ड्रम व अलग अलग शराब के स्टीकर, मशीन व अन्य सामान मिला. साथ ही मौके से 50 हजार रुपये भी बरामद किए गए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details