बानसूर (अलवर).कस्बे स्थित युवा जागृति संस्थान में कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र पर नाबार्ड के सहयोग से स्वीकृत नैब स्किल कोर्स का शुभारंभ नाबार्ड के राजस्थान राज्य के मुख्य महाप्रबंधक सुरेश चंद द्वारा फीता काटकर किया गया.
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक महोदय ने चयनित बच्चों को उक्त तीनों कोर्सों में प्रशिक्षण प्राप्त कर हुनर मंद बनकर अपने पैरों पर खड़े होने के लिए प्रेरित किया. साथ में उपस्थित समूह की महिलाओं को फेडरेशन एफपीओ में संगठित होकर अपने आप को सशक्त बनाने के लिए प्रेरित भी किया.
इस मौके पर 300 सहायता समूह की महिलाएं, फेडरेशन की महिलाएं, किसान क्लब की महिलाएं, सीआरपी और किसानों ने मंच के माध्यम से अपनी सफलता की कहानिया सांझा की. डीडीएम नाबार्ड प्रदीप चौधरी जी ने संस्था के कार्य और महिलाओं के कार्यों की सराहना भी की. साथ में कौशल प्रशिक्षण के चयनित युवाओं को प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया.